देश मध्‍यप्रदेश

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चों को छोड़कर मां-बाप हुए गायब, देर रात की है घटना

ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) पर आरपीएफ (RPF) को लावारिस (Unclaimed) हालत में तीन बच्चे (Three Children) मिले हैं, जिनमें दो बच्चियां और एक लगभग दो माह का नवजात शामिल हैं। लावारिस मिले बच्चे अपने माता – पिता (Parents) के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। हैरानी की बात है कि तीनों बच्चों को संभवत उनके माता -पिता ही छोड़ गए हैं। फिलहाल आरपीएफ बच्चों के माता – पिता को तलाशने में जुट गई है। वहीं, नवजात को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों बच्चियों को बालिका गृह भेज (Sent Girls’ Home) दिया गया है। अब सवाल यहा है कि आखिर माता-पिता ने अपने तीनों बच्चों को यूं ही लावारिस क्यों छोड़ा?

देर रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को यात्रियों ने सूचना दी कि लावारिस हालत में तीन बच्चे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के पास काफी समय से बैठे हुए हैं। आरपीएफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों बच्चों को अपनी देखरेख में ले लिया। तीनों बच्चों में दो बच्चियां और एक नवजात शामिल थे। पूछताछ में बच्चियों ने अपने नाम अंजली उम्र 7 साल और अर्पिता उम्र 6 साल बताए हैं। साथ ही नवजात के शरीर पर झुलसने के निशान भी हैं। ऐसे में आरपीएफ ने नवजात को कमला राजा अस्पताल में भर्ती करा दिया है और दोनों बच्चियों को महिला बाल विकास विभाग की मदद से मां कैला देवी बालिका गृह समिति के सुपुद्र कर दिया है। बच्चे अपने माता पिता के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं।


आरपीएफ के अनुसार बच्चे संभवत धौलपुर की तरफ से अपने माता- पिता के साथ ग्वालियर आए होंगे। वहीं रेलवे स्टेशन पर घूमने वाले एक आटो चालकों ने भी आरपीएफ को बताया है कि बच्चों के साथ उनके माता पिता को देखा गया था। हालांकि, जिस स्थान पर बच्चे मिले हैं उस जगह कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। जाहिर सी बात है बच्चों के पैरेंट्स के बारे में पता लगाना आरपीएफ के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। बहरहाल, आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज बारीकी से देख रही है और बच्चों के फोटो आदि से जुड़ी जानकारी अन्य रेलवे स्टेशन प्रबंधन को भी दे दी गई है। उम्मीद है कि आरपीएफ जल्दी ही बच्चों के माता – पिता को ढूंढने और उन तक पहुंचाने में सफल होगी। उसके बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आखिर क्या मजबूरी थी जो माता-पिता ने अपने मासूमों को रेलवे स्टेशन पर लावारिस छोड़ दिया?

Share:

Next Post

खटारा हो गए निगम के हल्ला वाहन,10 करोड़ के नए वाहनों के लिए आधी राशि केंद्र और राज्य सरकार से मिलेगी

Sun May 12 , 2024
इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) आने वाले दिनों में 140 से ज्यादा नई हल्ला गाडिय़ां (Halla vehicles) खरीदने की तैयारी में है और इसके लिए केंद्र (central) और राज्य सरकार (state government.) से आधी राशि निगम को मिलना है। करीब 10 करोड़ के वाहन खरीदे जाने हैं, जिस पर 5 करोड़ की राशि दोनों सरकारों […]