LS Elections: युवराज-जया प्रदा, अक्षय-सहवाग जैसी नामचीन हस्तियों पर दांव लगा सकती है BJP

नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जीत की हैट्रिक (Hat-trick of victory) लगाने के लिए भाजपा (BJP) अभिनय व खेल सहित कई अन्य क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों पर दांव (Bet on celebrities) लगा सकती है। आगामी चुनाव में भाजपा की ओर से क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay kumar), जयाप्रदा (Jayaprada) और पवन सिंह (Pawan Singh) जैसी हस्तियां ताल ठोक सकती हैं। चुनाव में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने के लिए भाजपा राजनीति से इतर क्षेत्रों से भी दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैैयारी में है। हालांकि, युवराज ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है, उन्होंने कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनावों में नहीं लड़ेंगे।

पार्टी सूत्रों का दावा है कि अक्षय कुमार, युवराज सिंह, पवन सिंह और जयाप्रदा ने चुनाव लड़ने की सहमति दे दी है, जबकि सहवाग सहित विभिन्न क्षेत्रों के कई अन्य दिग्गजों से बातचीत जारी है। अक्षय को किरण खेर की जगह चंडीगढ़ से और युवराज सिंह को गुरदासपुर से सनी देओल की जगह चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। सहवाग अगर सहमत हुए तो उनके लिए दिल्ली या हरियाणा में कोई सीट तय की जाएगी, जबकि जयाप्रदा दक्षिण के किसी राज्य से पार्टी की उम्मीदवार होंगी।

युवराज सिंह ने खारिज की चुनाव लड़ने की अटकलें
हालांकि, युवराज सिंह ने शुक्रवार को चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है। चर्चाएं थीं कि वे पंजाब के गुरदासपुर सीट से आगामी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सिंह ने शुक्रवार देर रात एक्स पर ट्वीट कर कहा कि मीडिया रिपोर्टों के उलट मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मेरा जुनून विभिन्न क्षमताओं में लोगों का समर्थन करना और उनकी मदद करना है। मैं अपने फाउंडेशन के माध्यम से ऐसा ऐसा करूंगा।

शत्रुघ्न के मुकाबले आसनसोल से उतर सकते हैं पवन सिंह
भाजपा ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर टीएमसी सांसद व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भोजपुरी स्टार पवन सिंह को उतारने का मन बनाया है। पूर्वांचल व भोजपुरी क्षेत्र में पकड़ कायम रखने के लिए पार्टी भोजपुरी सिनेमा से जुड़े रविकिशन, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ की भी भरपूर मदद लेगी।

कई हस्तियों के संपर्क में है पार्टी
भाजपा खेल, व्यापार, समाज सेवा और कई अन्य क्षेत्रों की चर्चित हस्तियों के संपर्क में है। खासतौर पर दक्षिण के राज्यों में पार्टी अभिनय क्षेत्र से जुड़ीं हस्तियों को साधने में जुटी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस चुनाव में भाजपा तीन दर्जन बड़ी हस्तियों को चुनाव मैदान में उतारेगी।

Leave a Comment