मप्रः प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में शुरू होगा प्रदेश का पहला इंडोर लेजर शो

– सांसद राकेश सिंह ने किया भूमिपूजन

भोपाल (Bhopal)। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट (World famous tourist destination Bhedaghat) में इंडोर लेजर एवं मल्टीमीडिया शो (Indoor Laser & Multimedia Show) की शुरुआत जल्द होगी और यह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का पहला लेजर शो होगा, जो इंडोर होगा। इस कार्य की शुरुआत के लिए क्षेत्रीय सांसद राकेश सिंह ने शुक्रवार को भेड़ाघाट में भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर सांसद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि उनका शुरू से ही प्रयास रहा है कि जबलपुर को पर्यटन की दृष्टि से महत्पूर्ण बनाया जाये और भेड़ाघाट जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में लेजर शो की शुरुआत की जाए, ताकि देश-विदेश के पर्यटक इस विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट में एक ओर संगमरमर की वादियों का में घूमने आएं। इस हेतु पूर्व ने लेजर शो की शुरुआत की गई थी, किन्तु भेड़ाघाट आने वाले पर्यटक शाम होने के बाद यहाँ नहीं रुकते और लेजर शो शाम के बाद प्रारम्भ होता था। इस वजह से उसका संचालन अधिक समय तक नहीं हो सका। इसलिए अब नई कार्ययोजना के तहत भेड़ाघाट में इंडोर लेजर एवं मल्टीमीडिया शो प्रारम्भ किया जा रहा है। यह दिन एवं रात दोनों समय दिखाया जा सकता है। इससे यहाँ आने वाले पर्यटक लेजर शो को किसी भी समय देख सकते हैं। इसमें माँ नर्मदा की गौरव गाथा के साथ भेड़ाघाट का महत्व बताया जाएगा।

सांसद राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सौजन्य से इस इंडोर लेजर शो को 2 करोड़ की लागत से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसका संचालन आउटसोर्स पर निजी एजेंसी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि अगले 3 माह में यह पर्यटकों के लिए खुलेगा और इसका संचालन प्रारम्भ होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का पहला इंडोर लेजर शो अत्यंत मनोहारी और मनोरंजक होगा और निश्चित ही इंडोर लेजर शो शुरू होने से जबलपुर के पर्यटन को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इंडोर लेजर शो के साथ ही भेड़ाघाट में शीघ्र ही साइंस सेंटर और देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क बनने जा रहा है, जिसकी डीपीआर की कार्यवाही अंतिम चरणों में है । यह इंटरनेशनल नेटवर्किंग में शामिल होगा और इनके बनने के बाद भेड़ाघाट में न केवल देश के बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आएंगे।

इंडोर लेजर एवं मल्टीमीडिया शो के भूमिपूजन समारोह में भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी “रानू” नगर परिषद भेड़ाघाट के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी एवं महेश तिवारी, अपर कलेक्टर विमलेश सिंह, नीरज सिंह ठाकुर, जबलपुर पुरातत्व, संस्कृति एवं पर्यटन परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सिंह तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन मौजूद थे।

Leave a Comment