महाराष्ट्र : शिवसेना ने की ज्‍यादा सीटों की मांग, करीब 50 फीसदी सीटों पर चुनाव की तैयारी

मुंबई (Mumbai) । महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)-शिवसेना (Shiv Sena)-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) (अजित पवार कैंप) के बीच सीट शेयरिंग (seat sharing) का फॉर्मूला अब तक तय नहीं हुआ है। इसी बीच खबर है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने सीटों की मांग बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि साल पार्टी इस बार 2019 लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।

महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों की संख्या 48 है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। खास बात है कि बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी 18 सीटों पर मैदान में उतरी थी। रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना मंत्री शंभूराज देसाई का कहना है कि पार्टी को 2019 जैसी ही सीटें मिलनी चाहिए।

उनका कहना है कि 22 क्षेत्रों की जानकारी जुटाई है और शिंदे तक पहुंचा दी गई है। बीते सप्ताह ही शिंदे ने सांसदों के साथ बैठक की थी और पार्टी ने 18 सीटों पर दावेदारी पेश की थी। वहीं, सीएम ने भी पार्टी के 13 सांसदों से चुनाव की तैयारियों के लिए कह दिया था। कहा जा रहा है कि संख्या बढ़ाना अब दबाव बढ़ाने की रणनीति भी हो सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, देसाई ने कहा, ‘यह तय है कि आगामी लोकसभा चुनाव में महायुति यानी शिवसेना, भाजपा और एनसीपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। कौन सी पार्टी कितनी और कौनसी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह जल्द ही तय कर लिया जाएगा। समन्वय समिति की बैठकें हुई हैं और उन्होंने रिपोर्ट दाखिल कर दी है, लेकिन अंतिम फैसला शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार लेंगे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम कहते हैं कि शिवसेना को उतनी सीटों तो मिलनी ही चाहिए, जितनी सीटों पर हम तीर-कमान के चिह्न पर 2019 में लड़े थे।’

सीटों को लेकर तकरार?
कई बड़ी सीटों पर पार्टी के नेता दावा पेश कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साथ ही नेताओं का कहना है कि अपने इलाकों में भाजपा के उम्मीदवारों का प्रचार नहीं करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल, सांसद गजानन कीर्तिकर और पूर्व मंत्री रामदास कदम शामिल हैं।

Leave a Comment