मनोहर लाल का इस्तीफा, हरियाणा में बीजेपी की ‘नई सरकार’ का क्या है पूरा समीकरण

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मंत्रिमंडल सहित इस्तीफा देने के बाद से हरियाणा की राजनीति में अचानक भूचाल आ गया है. बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी- जेजेपी से गठबंधन तोड़कर नई सरकार बनाने का दावा किया है. हरियाणा को लेकर बीजेपी ने अभी तक लोकसभा के प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं की है. चर्चा है कि मनोहर लाल राज्य की राजनीति छोड़ अब केंद्र में पैठ जमाएंगे. यह भी चर्चा है कि मनोहर लाल को बीजेपी करनाल लोकसभा से टिकट दे सकती है. इन कयासों के बीच करनाल सीट एकदम सुर्खियों में आ गई है. हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि मनोहर लाल फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. वैसे संजय भाटिया और नायाब सैनी का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए उछल रहा है.

हरियाणा में 10 लोकसभा सीट हैं और सभी पर बीजेपी का परचम लहरा रहा है. इस बार लोकसभा चुनावों में बीजेपी और जेजेपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. जेजेपी भिवानी-महेंद्रगढ़ और हिसार लोकसभा सीट मांग रही थी. लेकिन बीजेपी केवल इनमें से केवल एक सीट देने की बात कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों दलों का पिछले साढ़े चार साल से चला आ रहा गठबंधन टूट गया.

रणनीति का हिस्सा
हरियाणा में हमेशा से जाट राजनीति हावी रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेजेपी गठबंधन में टूट भी एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है. क्योंकि दोनों ही दल जाट मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में लाने की कवायद में जुटे हैं. क्योंकि बीजेपी को जाट समुदाय का पूरा समर्थन नहीं मिल रहा है. कहा जा रहा है कि चुनावों के बाद फिर से गठबंधन किया जा सकता है. ये सब जाटों के वोट हासिल करने की कवायद है.

हरियाणा विधानसभा की स्थिति
90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के 41 विधायक हैं. कांग्रेस के 30 विधायक हैं. जेजेपी के 10 विधायक हैं. निर्दलीय विधायकों की संख्या 7 है. सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 46 विधायकों की जरूरत है. अब जेजेपी से 5 विधायक बागी होकर बीजेपी के पक्ष में खड़े हैं. और निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. 2019 में जब हरियाणा सरकार बनी थी तब भी ये निर्दलीय विधायक साथ खड़े थे. केंद्रीय सत्ता ने निर्दलीय विधायकों पर भरोसा ना करके जेजेपी के साथ जाने का फैसला किया था.

वर्तमान में बीजेपी के 41 विधायकों के अलावा 6 निर्दलीय विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा बीजेपी के साथ हैं. इस तरह बीजेपी के पास कुल 48 विधायक हैं. इसलिए बीजेपी फिर से सरकार बना रही है.

Leave a Comment