पत्रकार के घर पर नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बोला धावा

  • फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर हड़प ली जमीन, 30 आवेदनों के बाद भी अधारताल पुलिस मौन

जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत सुहागी में रहने वाले एक पत्रकार और उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने पहले तो पत्रकार उमेश शुक्ला की महाराजपुर स्थित जमीन को फर्जी तरीके से कूट रचित दस्तावेज तैय्यार कर हड़प लिया। इसके बाद अब बदमाश पत्रकार की आवाज दबाने के लिए उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में सबसे हैरानी की बात तो यह है कि पत्रकार द्वारा उक्त मामले को लेकर अभी तक 30 शिकायत आवेदन दिए जा चुके हैं। लेकिन अधारताल पुलिस मौन धारण किए हुए है। पूरे मामले में अधारताल पुलिस की भूमिका पर भी कई तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं।
मामले में पत्रकार उमेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी तरीके से उनकी जमीन हड़पने के बाद लगातार बदमाशों द्वारा उनपर दबाव बनाने जान से मारने की धमकी दी जा रही है। दो दिन पूर्व भी रात लगभग10:30 बजे उनके घर पर 4 से 5 लोग, जिसमें श्रीजीत तिवारी, सुनील, हरिओम जाटव और दो-तीन लोग नकाबपोश पहुंचे। और घर पर हमला कर दिया। बदमाशों द्वारा घर का गेट खोलने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन गेट में ताला लगा होने के कारण गेट नहीं खुल सका। इसके बाद बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुघ घर में पथराव करना शुरु कर दिया। इस दौरान बदमाश पत्रकार और उसके पत्नी-बच्चों को भी जान से मारने और अपहरण कर लेने की धमकी दे रहे थे।

कार्यवाही न होने से बदमाशों के हौसले बुलंद
पत्रकार उमेश शुक्ला ने बताया कि श्रीजीत तिवारी धमकी दे रहा था कि शेखर, हरिओम जाटव, बबलू वर्मा, कुलभूषण सिंह मेरी गैंग के लोग है, कितनी भी शिकायत कर लो कुछ नहीं होगा। वह गालियां देकर कहा खसरा नंबर 256 महाराजपुर के फर्जी प्लाटों का मामला जल्दी कोर्ट से तूने वापस नहीं लिया और किसी अखबार या टीवी चैनल में अब दोबारा इसका प्रसारण किया तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। पीडि़त पत्रकार ने बताया कि उनके द्वारा आईजी, एसपी समेत थाना प्रभारी अधारताल को दी है। लेकिन अभी तक बदमाशों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे की बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।

Leave a Comment