हैदराबाद में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

डेस्क: हैदराबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक अपार्टमेंट में आग लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला नामपल्ली इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट का है. पुलिस के अनुसार नामपल्ली पुलिस स्टेशन इलाके में बाजार घाट में स्थित एक चार मंजिला अपार्टमेंट्स के नीचे स्थित एक कार रिपेयरिंग गैराज में अचानक आग लग गई. आग की लपटें तेजी से पूरे अपार्टमेंट्स में फैल गई. उसमें मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए.

पुलिस के अनुसार आग में फंसे 7 लोगों की मौत हो गई, कई लोगों को बचाया गया, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर 3 फायर इंजन आग बुझाने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें ऊपर तक उठ रही हैं. तेज धुआं उठ रहा है और दमकल गाड़ियों के साथ स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग इतन भयानक थी की दूर सड़क से भी आसमान में उठता धुआं नजर आ रहा है. आसपास में और भी कई मकान हैं लेकिन आसपास के मकानों में फिलहाल किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है.

बिल्डिंग के बाहर कई वाहन जलकर खाक
वीडियो में देखा जा सकता है कि फायरफाइटर्स बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रहा है. बाहर से सीढ़ियां लगाकार बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को निकाला गया है. हालांकि, बिल्डिंग के बार तेज आग की लपटें उठ रही है. इस हादसे में कई वाहन जलकर खाक हो गए. कई दोपहिया वाहनों में आग लगी. बिल्डिंग के बाहर खड़ी एक कार भी जल गई. अभी स्पष्ट नहीं है कि कार और दोपहिया वाहन ब्लिडंग में रहने वाले लोगों की थी, या रिपेयरिंग के लिए पार्क की गई थी.

फायरफाइटर्स ने आग पर पाया काबू
बिल्डिंग में फंसे लोगों को फायरफाइटर्स ने रेस्क्यू करने के बाद आगजनी पर काबू पा लिया गया है. तमाम कोशिशों के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में कामयाब रहे. इसके बाद बिल्डिंग से तेज धुआं उठने लगा. मौके पर स्थानीय पुलिस तैनात है. इस बीच बिल्डिंग के भीतर से सीढ़ियां लगाकार घर की खिड़की के जरिए उन्हें बाहर निकाला गया. महिला और बच्चों को भी इसी रास्ते बाहर निकाला गया. हादसे में घायल लोगों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Leave a Comment