विधानसभा चुनाव और संगठन में परिवर्तन को लेकर बैठक

  • उज्जैन कांग्रेस प्रभारी श्रीमती ओझा की उपस्थिति में रखी गई मैराथन बैठक में लिए गए कई निर्णय

उज्जैन। शहर कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को ढाई घंटे तक मैराथन बैठक चली। उज्जैन प्रभारी एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शहर कांग्रेस कमेटी में आमूलचूल परिवर्तन करने पर विचार किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि उज्जैन प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा की उपस्थिति में रखी गई बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया शामिल हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी को सक्रिय करने और संगठन में आमूलचूल परिवर्तन करने पर विचार किया गया।


बैठक में सभी वक्ताओं ने एक सुर में कमलनाथ को 2023 में पुन: मुख्यमंत्री बनाने और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार वापस लाने का संकल्प लिया। वक्ताओं के रूप में श्रीमती शोभा ओझा, रवि भदौरिया, पूर्व सांसद सत्नारायण पवार, आजाद यादव, रवि राय, अनंत नारायण मीणा, योगेश शर्मा, श्रीमती माया त्रिवेदी, महेश सोनी, राजेंद्र वशिष्ठ, विक्की यादव, मकसूद अली, दीपक मेहरा, जितेंद्र तिलकर, भरत शंकर जोशी, अरुण रोचवानी आदि ने अपने विचार रखे। इस दौरान पार्षद श्रीमती प्रेमलता रामी, अर्पित दुबे, श्रीमती सपना सांखला, परमानंद मालवीय, फिरोज पठान, मोहित जायसवाल,छोटेलाल मंडलोई, गब्बर कुवाल, जाहिद पहलवान, मुजीब सुपारी, मेहताब शाह लाला, इमरान खान, श्रीमती नाजिया बी, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक उदयवाल, रमेश परिहर, हेमंत गौमे, श्रवण शर्मा, सेवादल अध्यक्ष मनीष गोमे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश जैन, चंद्रभान सिंह चंदेल आदि उपस्थित थे। संचालन देवव्रत यादव ने किया।

Leave a Comment