खाकी का संतोष… दो ट्रक में पेटियों से पैसा पहुंचा हैदराबाद!!!!

  • पूरे पुलिस महकमे में अधिकारी की वसूली की चर्चा जोरों पर

मदन अवस्थी। जबलपुर। पुलिस भ्रष्टाचार पुलिस कदाचार का एक रूप है जिसमें कानून प्रवर्तन अधिकारी अपने राजनीतिक अनुबंध को तोड़ते हैं और व्यक्तिगत लाभ के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं । इस प्रकार के भ्रष्टाचार में एक या अधिकारियों का एक समूह शामिल हो सकता है। आंतरिक पुलिस भ्रष्टाचार जनता के विश्वास, विभागीय नीतियों के सामंजस्य, मानवाधिकारों और गंभीर परिणामों वाले कानूनी उल्लंघनों के लिए एक चुनौती है। पुलिस भ्रष्टाचार कई रूप ले सकता है, जिसमें कि पुलिस विभाग का आंतरिक भ्रष्टाचार इसके तहत अपने ही विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों से जबरन वसूली करवाना भी बड़ा गंभीर विषय है। वैसे तो शहर पिछले चार दिनों से भ्रष्टाचार की खबरों के चलते चर्चा में था । एआरटीओ अधिकारी ने ऐसी अकूट दौलत ऐसे ही वसूली के भ्रष्टाचारी पैसों से बनाई थी। जिसके चलते पूरे देश में इस भ्रष्ट अधिकारी की चर्चा होना लाजिमी था। खैर ये तो सिर्फ एक विभाग की बात नहीं है। शहर में ऐसे कई अधिकारी है जिनके सामने संतोष की दौलत बहुत छोटी है। पुलिस विभाग के ऐसे ही एक बड़े अधिकारी की वसूली की चर्चा पूरे पुलिस महकमे में है जिनसे शहर के अधीनस्थ कर्मचारी जमकर प्रताडि़त है।

 

एस ए एफ के अधिकारी ने ट्रक पहुंचाए हैदराबाद

पुलिस सूत्रों के अनुसार अधिकारी की वसूली शहर में जमकर चली जिसके बाद वसूली की राशि ट्रक भरकर हैदराबाद भेजी गई। शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र से लकड़ी की सात पेटियां तैयार की गई जिसमें तीन तरफ से ताले लगाए गए थे। और बाकायदा ट्रक को हैदराबाद छोडऩे के लिए एस ए एफ के अधिकारी को जिम्मा सौंपा गया। इसके पूर्व यह पुलिस अधिकारी जिस शहर में पदस्थ थे वहां पर भी इनकी वसूली की चर्चा सर्व विदित रही है।

डीजीपी, गृह विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंची शिकायत
वरिष्ठ अधिकारी के क्रियाकलापों की शिकायत डीजीपी, गृह विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंची हैं। बताया जाता है अधीनस्थ अधिकारी ने इस अधिकारी पर बेवजह हस्तक्षेप करने के आरोप लगाए हैं। यह भी चर्चा है कि इस अधिकारी की एक गोपनीय शिकायत भी हुई है कि वे पहले जिस जिले में पदस्थ थे, वहां से एक सप्लायर से मंहगा ड्रोन लेकर अपने पास रख लिया था जिसका भुगतान जिला पुलिस से कराया गया । इस बीच अधिकारी के दुबई कारोबारी से संलिप्तता की भी बात सामने आई थी । गृह विभाग ने इस मामले की गोपनीय जांच शुरु कर दी है। चर्चा है कि इन शिकायतों के इस अधिकारी का हटना तय है।

Leave a Comment