विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे परिवारवाद के आरोपों पर खुलकर बोले विधायक अशोक रोहाणी …

  • कैंट क्षेत्र में रोहाणी परिवार नहीं बल्कि एक विचारधारा कर रही जनता की सेवा
  • बीती छ: पंचवर्षीय से लगातार परिवार में टिकट मिलना परिवारवाद नहीं बल्कि सेवा और संकल्प का उदाहरण है, जिसे पार्टी ने हमेशा सम्मान दिया है: अशोक रोहाणी
  • 1993 से भाजपा के लिए अजेय गढ़ बना कैंट विधानसभा क्षेत्र

जबलपुर । कैंट विधानसभा क्षेत्र में 1993 में कमल खिला था जिसके बाद से यहां फिर न कोई अन्य दल या स्वतंत्र उम्मीदवार कैंट में अपनी मजबूत पकड़ बना सका। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. ईश्वरदास रोहाणी ने जिस तरीके से कैंट में सेवा और समर्पण के बीज बोए वे आज वट वृक्ष बनकर पूरे कैंट क्षेत्र में अपनी शाखाओं को मजबूत कर चुके हैं। स्व. ईश्वरदास रोहाणी ने जिस विचारधारा का संचार कैंट में किया आज उसे अशोक रोहाणी आगे बढ़ा रहे हैं। गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं के साथ-साथ कैंट के क्षेत्र में कोई भूखा ना सोए और किसी के दरवाजे पर परेशानी की दस्तक हो तो उसे जल्द दूर करने का जो मिशन स्व. ईश्वरदास रोहाणी ने शुरू किया था आज भी उसे शत प्रतिशत लागू किया गया है। अग्निबाण से खास बातचीत में विधायक अशोक रोहाणी ने अपने दिल की बात भी खुलकर की उन्होंने बताया कि आज भले ही विपक्षी दल कैंट क्षेत्र में टिकट को लेकर तमाम आरोप प्रत्यारोप या पर्चे बांटते हो लेकिन उन्हें भी यह सोचना चाहिए की बात परिवारवाद कि नहीं बल्कि सेवा के संकल्प की है। क्योंकि दादा रोहाणी से लेकर आज वह खुद भी अपने परिवार से पहले कैंट की जनता को न केवल वरीयता देते हैं। बल्कि प्राथमिकता के आधार पर अपने इस बड़े कुटुंब की सेवा में दिन-रात जुटे रहते हैं ।

कभी नही सोचा था विधायक बनूंगा
साल 2013 की वह अशुभ घड़ी कोई नहीं भूल सकता जब ना केवल जबलपुर बल्कि संपूर्ण महाकौशल की मजबूत नीव और कुशल नेतृत्व के रूप में ईश्वरदास रोहाणी को हमने खो दिया था। चुनावी समर के बीच आई इस दुखद खबर ने संपूर्ण शहर को रुला डाला था लेकिन हमेशा से कैंट की सेवा का जो संकल्प और विचारधारा का जन्म 1993 में हो चुका था, उसे आगे बढ़ाने का बीड़ा पार्टी ने अशोक रोहाणी को दिया । इस फैसले के लिए उनका परिवार भले ना राजी हो लेकिन दादा के संकल्प को आगे ले जाना था, इस वजह से सेवा का यह बीड़ा अशोक रोहाणी के हाथों आगे चल पड़ा। शुरुआती 5 साल में ही विधायक अशोक रोहाणी ने कैंट के विकास के लिए जो परिकल्पना दादा ने की थी उसे साकार रूप दिया और कुशल नेतृत्व के रूप में पहली ही पारी में अपनी अच्छी छाप छोड़ी।

5 साल और 20 बड़े विकास कार्य
अशोक रोहाणी ने बतौर विधायक शुरुआती 5 साल में 20 बड़े कार्यों को पूरा करने का ठाना और उन्हें अंतिम रूप भी दे दिया। शोभापुर, तिलहरी, एकता चौक, सतपुला, वृंदावन गार्डन समेत अलग-अलग इलाकों में विकास के सैकड़ों कार्य हुए । सामुदायिक भवन स्कूल से लेकर आइडियल गार्डन बनाने का जो सपना दादा देख कर गए थे उसे पूर्ण रूप दिया गया।

जीत से बढ़ता है आत्मविश्वास, लेकिन परीक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए
लगातार 30 सालों से बीजेपी का कब्जा कैंट विधानसभा क्षेत्र में है जनता का भरपूर प्यार और यह समर्थन कभी घमंड में नहीं बदला। विधायक अशोक रोहाणी ने बातचीत में बताया की जीत से हमेशा आत्मविश्वास बढ़ता है और इस आत्मविश्वास को कायम रखना चाहिए और जब भी जरूरत पड़े तो परीक्षा के लिए भी अपनी तैयारी को दुरुस्त रखना चाहिए ।

Leave a Comment