MP: पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों की बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

जबलपुर (Jabalpur)। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur of Madhya Pradesh) की पाटन तहसील (Patan Tehsil) स्थित बिनैकी हाई स्कूल (Binaiki High School) के 37 बच्चों सहित स्कूल का स्टाफ (children school staff) पिकनिक मनाने के लिए डुमना नेचर पार्क बस में सवार होकर जा रहा था। सीएमएस चढ़ाई चढ़ते समय बस क्रमांक एमपी 20 डीए 0794 में अचानक आग लग गयी। जिसके बस में सवार स्कूली बच्चों तथा स्टाफ में भय का माहौल पैदा हो गया। बस में लगी आग विकराल रूप लेती, उससे पहले सेना के जवानों ने स्कूली बच्चों व स्टाफ को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बता दें कि आग की सूचना पर सेना की तीन दमकल वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू प्राप्त किया। आग पर काबू प्राप्त किया जाता इससे पहले बस पूरी तरह जल गयी थी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल में उपस्थित सेना के जवान तत्काल एक्शन नहीं लेते तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। वहीं, स्कूल की शिक्षिका शोभा समैया ने बताया कि स्कूल प्रबंधन पतिवष पिकनिक का आयोजन करता है। इस तरह का हादसा पहली बार हुआ। उन्होंने सेना के जवानों के सहयोग की सराहना करते हुए शुक्रिया अदा किया।

Leave a Comment