MP निकाय चुनाव: इंदौर में पुष्यमित्र आगे, सिंगरौली में आप को बढ़त, सिंधिया के गुना में बीजेपी पिछड़ी

इंदौर। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 133 नगरीय निकायों में मतगणना हो रही है। इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं। काउंटिंग सुबह 9 बजे से शुरू हुई। छिंदवाड़ा में कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है तो ग्वालियर और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी आगे है। सिंगरौली में मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल को बढ़त हासिल है। सतना से बीजेपी को खुशखबरी मिली है। यहां कोठी नगर परिषद में बीजेपी ने जीत हासिल की है। बीजेपी को 10 वार्ड में जीत हासिल हुई है तो कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत मिली। सिंधिया के गढ़ गुना में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है, यहां कांग्रेस के 10 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सत्ता का सेमीफाइनल कहे जा रहे इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर है। दोनों ही दलों के नेताओं ने प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवराज एक बार फिर अपना दम दिखा पाएंगे या फिर कमलनाथ बाजी मारेंगे। दूसरे चरण की काउंटिंग 20 जुलाई को होगी। यहां हम आपको एक-एक सीट का नतीजा सबसे सटीक और सबसे तेज बता रहे हैं।

 

Leave a Comment