एमपी ट्रांस्को और आंध्रप्रदेश ट्रांस्को ने साझा किये सूचनाओं के साथ अनुभव

  • दो ट्रांसमिशन यूटिलिटी के मध्य पहली बार उच्चस्तरीय वार्ता

जबलपुर। ट्रांसमिशन सिस्टम में एमपी ट्रांस्को द्वारा किये गये विभिन्न नवाचारों, सुधारों और अपनायी गई अत्याधुनिक तकनीकों में आंध्रप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने रूचि दिखाई है। पहली बार किन्ही दो प्रदेशों के बीच ट्रांसमिशन सिस्टम की बेहतरी के लिये उच्चस्तरीय वार्ता आयोजित हुई। एमपी ट्रांस्को और आंध्रप्रदेश ट्रांस्को के मध्य विगत दिवस वीडियों कांफ्रेसिंग में ट्रांसमिशन सिस्टम को लेकर विचार विमर्श हुआ जिसमें सूचनाओं एवं एक-दूसरे के अनुभवों का आदान-प्रदान हुआ।मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के उच्च प्रबंधन ने देश के अन्य ट्रांसमिशन कंपनियों से वार्ता कर अपने अनुभव साझा करने, एक-दूसरे के सिस्टम को समझकर उनमें आवश्यक सुधार करने सहित ट्रांसमिशन सिस्टम में अपनाई जा रही अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी प्राप्त करने के लिए दो पक्षीय वार्ता के लिये निर्देशित किया था। एमपी ट्रांस्को के अधीक्षण अभियंता देवाशीष चक्रवर्ती ने उच्च प्रबंधन की इस मंशा के अनुरूप प्रयास किये जिसके कारण पहली बार दो प्रदेशों के ट्रांसमिशन यूटिलिटी के बीच इस तरह की उच्च स्तरीय वार्ता संभव हो सकी ।

ट्रांसमिशन लाइनों की ड्रोन पेट्रोलिंग में दिखाई रूचि
बैठक में मध्यप्रदेश ट्रांस्को द्वारा किये जा रहे जिन विभिन्न नवाचारों और सुधारों में आंध्रप्रदेश ट्रांस्को ने अपनी रूचि दिखाई उनमें ट्रांसमिशन लाइनों की पेट्रोलिंग के लिये उपयोग किये जा रहे ड्रोन प्रणाली को मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड़ ने विस्तार से समझाया तथा आंध्रप्रदेश के अधिकारियों ने इसे अपने सिस्टम में भी लागू करने के लिये आवश्यक सहयोग एमपी ट्रांस्को से चाहा।

एसएलडीसी द्वारा किये गये नवाचारों को समझा
इसी तरह देश के सर्वश्रेष्ठ लोड डिस्पेच सेंटर जबलपुर की कार्यप्रणाली में भी आंध्रप्रदेश ट्रांस्को ने खासी दिलचस्पी दिखाई। इसकी मॉनीटरिंग, नवकरणीय ऊर्जा का ग्रिड में संयोजन, स्काडा एवं सायबर सुरक्षा प्रणाली, पीएमयू डाटा का विश्लेषण एवं मध्यप्रदेश में विद्यमान रेगुलेटरी के प्रावधानों के बारे में मुख्य अभियंता एसएस पटेल ने आंध्रप्रदेश के अधिकारियों को विस्तार से बताया। वीडियों कांफ्रेसिंग में प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी, मुख्य अभियंता आरके खण्डेलवाल, संदीप गायकवाड, संजय कुलश्रेष्ठ, अजय श्रीवास्तव, एसएस पटेल, अतुल जोशी, दीपक जोशी, मुख्य वित्तीय अधिकारी चेतन जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment