नए साल 2024 में आ रहीं नई 7-सीटर धांसू कारें, टाटा से लेकर महिंद्रा तक शामिल

मुंबई (Mumbai)। अगले साल की पहली छमाही में बाजार में कई नई 7-सीटर गाड़ियां (New 7-seater cars) देखने को मिल सकती हैं. टाटा, महिंद्रा और फोर्स (Tata, Mahindra and Force) जैसी भारतीय कंपनियों से लेकर एमजी, किआ और टोयोटा मोटर्स (MG, Kia and Toyota Motors) जैसी ग्लोबल कंपनियां भारत में अपनी नई 7-सीटर उतार सकती हैं. अगर आप भी अगले साल एक नई 7-सीटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं.

MG Gloster Facelift: एमजी अपनी फुल साइज एसयूवी ग्लोस्टर को अंदर और बाहर से कई कॉस्मेटिक अपडेट देने वाली है. साथ ही इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. ग्लोस्टर फेसलिफ्ट में कंपनी मौजूदा जनरेशन के इंजन का ही इस्तेमाल कर सकती है. इस कार के साथ मैकेनिकल अपडेट मिलने की संभावना नहीं है.


Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा अगले साल की पहली छमाही में 5 दरवाजों वाले थार के वैरिएंट को लॉन्च कर सकती है. थार का 5 डोर वैरिएंट 7 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आ सकता है. कार के डिजाइन में बदलाव होंगे और नई कार अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ी लंबी होगी. यह कार 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन पर चलेगी.
Tata Safari Petrol: टाटा मोटर्स सफारी एसयूवी को पेट्रोल इंजन में लाने की प्लानिंग कर रही है. 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन अगले साल सफारी पेट्रोल वर्जन में आ सकता है. यह इंजन 168 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है.

Mahindra Bolero Neo Plus: कंपनी बोलेरो नियो प्लस को एम्बुलेंस वर्जन में ला चुकी है. अब अगले साल की शुरूआत में इसके सिविलियन वर्जन को लॉन्च किया जाएगा. यह कार TUV300 प्लस का फेसलिफ्टेड वर्जन है जो 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन से लैस होगा. यह कार मैनुअल 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा.

New Kia Carnival:ऑटोमोबाइल दिग्गज किआ मोटर्स अगले साल की शुरूआत में कार्निवाल का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि न्यू जनरेशन कार्निवल को हाल ही में इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया था. इस कार में अंदर और बाहर कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की उम्मीद है.

Force Gurkha 5-Door: फोर्स मोटर्स को 5-डोर गुरखा की टेस्टिंग करते कई बार देखा गया है. यह कार 7-सीटर हो सकती है. इसमें कंपनी मौजूदा मॉडल के मर्सिडीज 2.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल करना जारी रख सकती है.

Leave a Comment