Lawrence Vishnoi gang की तलाश में नागदा में दो जगह NIA की दबिश, 4 से पूछताछ

  • आज तड़के सुबह दिल्ली से आई टीम ने नागदा के दुर्गापुरा और रत्नाखेड़ी में मारा छापा-सिद्धू मूसावाला की हत्या के मामले में भी तलाश है

उज्जैन/नागदा। नागदा के दुर्गापुरा और समीप के ग्राम रत्नाखेड़ी में आज तड़के 4 बजे एनआईए की टीम ने छापा मारा। दोनों स्थानों पर रहने वाले दो युवकों से एनआईए की टीम ने करीब 4-5 घंटे तक पूछताछ की। कुछ माह पहले सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद लॉरेंस विश्वनोई गैंग के आरोपी नागदा आए थे और दुर्गापुरा तथा रत्नाखेड़ी निवासी दो युवकों के संपर्क में थे। इसी मामले को लेकर एनआईए की टीम ने देशभर में 70 स्थानों पर एक साथ छापा मारा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए ने अपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों में 70 स्थानों पर कार्रवाई की है। आज तड़के 4 बजे उज्जैन जिले के नागदा के दुर्गापुरा इलाके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से एक का नाम दीपक भाटी बताया गया है, इससे दिल्ली के गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से जुड़े मामले में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस मुख्यालय में राकेट दागने वाले लारेंस बिश्नोई गैंग के 11 आरोपियों में दो फरारी के दौरान नागदा में आकर रुके थे।

इसके अलावा टीम ने रत्नाखेड़ी में रहने वाल योगेश भाटी के घर भी छापा मारा और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। टीम ने अभी तक उनसे क्या जानकारी मिली है, इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन पता चला है कि दीपक और योगेश भाटी सहित दो अन्य को एनआईए की टीम अपने साथ लेकर जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड हुआ था और इस हत्याकांड को हरियाणा के लॉरेंस विश्नोई गैंग ने अंजाम दिया था। इसके बाद उक्त गैंग ने पंजाब पुलिस मुख्यालय पर राकेश दागा तथा तभी से जाँच एजेंसी पूरी गैंग को समाप्त करने उतारू हो गई है। टीम को सदस्यों को आरोपियों के नागदा में आकर रुकने की जानकारी लगी तो आज तड़के 4 बजे नागदा पहुँचकर दबिश दी गई है। टीम ने आरोपियों के घरों की अच्छे से तलाशी और वहां से क्या-क्या संदिग्ध बरामद हुआ है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सुबह एएनआई का छापा पडऩे की खबर लगने के बाद दुर्गापुरा क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और लोगों घरों के बाहर जमा हो गए थे।

Leave a Comment