चारों तरफ अव्यवस्थाओं से गिरी चौपाटी में नहीं की जा रही व्यवस्थाएं

  • सड़क उबड़-खाबड़, बरसात का पानी परिसर में भरा, हर तरफ गंदगी

कटनी। पुराने बस स्टैंड में अस्थाई तौर पर खोली गई चौपाटी मैं चारों तरफ अव्यवस्था हावी है।चौपाटी जाने वाला मार्ग उबड़-खाबड़ है और बरसात का पानी परिसर में भरा हुआ है। बरसाती पानी कीचड़ बन चुका है और यहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर तरफ गंदगी ने पैर पसार रखे हैं।दुकानदारों को पानी उपलब्ध कराने कोई व्यवस्था नहीं है।चौपाटी में नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमघट अब आम बात हो गई है। गौरतलब है कि करीब 10 वर्ष पूर्व नगर निगम द्वारा साधुराम विद्यालय में लगने वाली चौपाटी को अस्थाई नाम देकर पुराने बस स्टैंड में संचालन की व्यवस्था की गई।उस दौरान दुकानदारों को यहां हर तरह की सुविधा दिलाने का भरोसा भी दिलाया था। आज 10 वर्षों बाद भी दुकानदारों और यहां आने जाने वाले लोगों के लिए कुछ भी व्यवस्था नहीं की गई है। चौपाटी जाने वाले मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे हैं।उबड़-खाबड़ सड़क से वाहन गुजर रहे हैं। कई बार लोग वाहन सहित गिर चुके हैं।

गंदगी और बदबू से हर कोई परेशान
पुराने बस स्टैंड में संचालित चौपाटी में जहां भी नजर जाती है गंदगी ही गंदगी नजर आती है। परिसर में पेवर ब्लॉक या फर्शी करण का कार्य गुएरे इतने वर्षों में भी नहीं हो सका।

आधा से एक किलोमीटर दूर से लाते हैं पानी
चौपाटी दुकानदारों का कहना है कि यहां पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है।मजदूर पानी ढोकर लाते हैं और दुकानदार उनका भुगतान करते हैं।दुकानदारों का कहना है कि कभी-कभी पानी के लिए आधा से एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।

नशेड़ी ,असामाजिक तत्व का रहता है जमघट
चौपाटी में नाबालिक बच्चों से लेकर युवा नशे में यहां आने वाले ग्राहकों को परेशान करते हैं।ग्राहक ही नहीं बल्कि दुकानदार भी नशेड़ी ओ और असामाजिक तत्व से खासे परेशान हैं। नशेड़ीयों की हरकतों से हर कोई परेशान है। भीख मांगने वाले बच्चे भी कपड़े पकड़ लेते हैं और फिर छोड़ते नहीं है। दुकानदारों का कहना है कि या तो चौपाटी में माकूल व्यवस्था की जाए या फिर सुविधाजनक स्थान पर चौपाटी को शिफ्ट किया जाए।

Leave a Comment