पंडा ने बताई पंकज की दुकान खरीदो जड़ी बूटी तो होगी संतान

  • पांच लाख इक्यावन हजार रुपए की संजीवनी बूटी और हीरा भस्म के नाम पर ठगी

मो. मुनरी, शहडोल ।सुनिए लाल किताब के अनुसार, संतान प्राप्ति में अगर बाधा आ रही है तो चांदी का तार लें और उसको अग्नि में डाल दें। फिर उस तार को दूध में डाल दें और पी जाएं, ऐसा आप लगातर 40 दिनों तक करे। ऐसा करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है, जिससे सभी शारीरिक समस्याओं का अंत होता है और संतान की कामना की पूर्ति होती है। इसी तरह के खोखले साबित होने वाले दावों में ना जाने कितने दंपति कितनी तकलीफ़ और आर्थिक जोखिम उठाते हैं आधुनिक युग और वैज्ञानिक क्रांति को फेल साबित करने पर आमादा जिले में पंडा और किराना व्यापारी का फंडा आपकी गाढ़ी कमाई में सेंध लगा रहा है। सीधी जिले के बसन्त सिंह नामक फरियादी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि पंकज गुप्ता सहित 3 अन्य लोगो द्वारा संतान प्राप्ति के नाम पर संजीवनी दवा देने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले में ताज्जुब वाली बात यह है कि पीडि़त वकील हैं बावजूद इसके गुमराही के दलदल में फंसे चले गए। जिस पंकज गुप्ता को आरोपी बतलाया हैं वो पेशे से किराना और जड़ बूटी दवाइयों के विक्रेता है।

कैसे दंपति बना निशाना
मामले के बाद एक बात तो प्रमाणित हो चुकी है कि जिला मुख्यालय से किराना दुकान की आड़ में असली या नकली जड़ी बूटियों को बेचने के नाम पर ना जाने कितने दंपतियों को निशाना बनाया गया होगा। कभी पुत्र तो उत्तराधिकारी, खानदान का चिराग और ना जाने कैसे कैसे सपने दिखाकर लोगों की गाढ़ी कमाई में सेंध लगाई जा चुकी होगी। जिले सुधिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है इस तरह के नीम हकीम और खतरे में बैंक बैलेंस वालो को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र करें। ताकि जिले में नकली वैध जड़ी बूटी और दुकानदारों का गिरोह का सफाया हो सके।

पंडा बाबा और पंकज गुप्ता दोनों ने पहले संतान प्राप्ति हो जाती है। झाडफूंक कराई फिर महंगी दवाईयां लेना होगा बतलाया। इनके चक्कर में लाखों गंवाने दिया न दवा मिली न इलाज।
बसंत सिंह, पीडि़त

बसंत सिंह (आदिवासी) ने शिकायत की है मामला है मामला संतान प्राप्ति को लेकर दवाईयों के नाम पर पांच लाख एक्यावन हजार रुपए की ठगी करने का है, पंकज गुप्ता सहित 3 अन्य आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
संजय जायसवाल, थाना प्रभारी कोतवाली शहडोल

Leave a Comment