NDA में शामिल होने के फैसले से कोई भी विधायक नहीं नाराजः जयंत

बागपत (Baghpat)। रालोद (RLD) के एनडीए (NDA) के साथ गठबंधन (alliance) करने से कुछ विधायकों और पदाधिकारियों (MLAs and officials) में नाराजगी (Dissatisfaction) होने की चर्चाएं चल रही थीं। जिस पर सोमवार को रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह (RLD President Chaudhary Jayant Singh) ने खुद सफाई दी है। उन्होंने दिल्ली में अपने पिता चौधरी अजित सिंह की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत की।

चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि इससे कोई भी विधायक नाराज नहीं है। इसके लिए सभी विधायकों से सलाह की गई थी और कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करके फैसला लिया। उन्होंने कहा कि यह पहले से कोई योजना नहीं थी कि कोई सोचकर इस तरह से किया गया है। बल्कि बहुत कम समय में परिस्थितियों के कारण यह फैसला लेना पड़ा। अपने लोगों और देश के लोगों के लिए हम कुछ अच्छा करना चाहते हैं। इसलिए भी यह फैसला किया गया है।

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया गया। वह मेरे परिवार और दल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के किसान और नौजवान का सम्मान है।

Leave a Comment