मोहन यादव को CM बनाने पर तेज प्रताप ने कहा, यादव कृष्ण के वंशज हैं

पटना (Patna)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) मोहन यादव को मध्य प्रदेश को मुख्यमंत्री बनाया है। मोहन यादव (Mohan Yadav) ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली। मोहन यादव को सीएम बनाए जाने पर जमकर सियासत भी हो रही है। इस बीच बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बुधवार को सोनपुर मेला में पहुंचे तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि यादवों की भगवान कृष्ण से तुलना की जाती है। हम लोग कृष्ण के वंशज हैं और यादव को मान-सम्मान मिल रहा है, यह अच्छी बात है।


दरअसल, तेज प्रताप यादव से जब सवाल किया गया कि मध्य प्रदेश में यादव मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी यादवों को साधने की कोशिश कर रही है तो इसका जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने ये बयान दिया। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने डॉ मोहन यादव को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी। मोहन यादव व्यक्ति के रूप में राज्य के उन्नीसवें मुख्यमंत्री हैं।

मध्य प्रदेश के सोलहवें विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने कुल 230 सीटों में से 163 सीटों पर विजय हासिल कर अपनी सरकार बरकरार रखी है। भाजपा विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्वि करने वाले मोहन यादव को नेता चुना गया था। डॉ यादव व्यक्ति के रूप में राज्य के 19वें मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का स्थान लिया है।

Leave a Comment