OnePlus ने भारत में लॉन्‍च किया अपना किफायती फोन, 108MP कैमरे के साथ मिलेंगी ये खूबियां

नई दिल्ली (New Delhi)। वनप्लस ने अपने किफायती फोन OnePlus Nord CE 3 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6.72 इंच की डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 16 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। OnePlus Nord CE 3 Lite दो कलर ऑप्शन में आता है और फोन में 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग (Battery and Fast Charging) का सपोर्ट है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में…

OnePlus Nord CE 3 Lite की कीमत
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट (OnePlus Nord CE 3) को 19,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। OnePlus Nord CE 3 Lit पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट (official site) से खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,800 x 2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले के साथ 680 मिट्स की ब्राइटनेस और 240Hz का टच सेंपलिंग रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट दिया गया है।

फोन के साथ 6nm वाला Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को भी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13 मिलता है। फोन में स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord CE 3 Lite का कैमरा
वनप्लस के नए फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन के साथ 1080p 30fps तक की वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite की बैटरी
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट के साथ 5,000mAh बैटरी और 67 वाट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट है।

Leave a Comment