उज्जैन में आज ओरेंज अलर्ट…भारी बारिश की चेतावनी

  • नदी का जलस्तर बढऩे की संभावना को देखते हुए बड़े पुल पर लगी रैलिंग और जालियाँ हटाई
  • राहत और बचाव कार्यों की तैयारी

उज्जैन। तीन दिन से हो रही रिमझिम बरसात के बाद आज उज्जैन शहर सहित पूरे संभाग में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं बाढ़ आदि की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम के अमले के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। शिप्रा नदी के बड़े पुल से यहाँ लगी रैलिंग और जालियों को भी हटा लिया गया है। वेधशाला अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्त ने बताया कि भोपाल केन्द्र से उज्जैन संभाग में आज 4 से 5 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इधर शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। इसके चलते आज सुबह तक शहरी क्षेत्र में 10 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। इधर भारी बारिश की चेतावनी जारी होते ही नगर निगम की नाला गैंग सहित राहत और बचाव में लगने वाले संसाधनों को अलर्ट पर रखा गया है। जिला होम गार्ड कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि विभाग द्वारा भी आपदा प्रबंधन टीम को सचेत कर दिया गया है। आवश्यकता पडऩे पर शहर में कहीं भी अगर जल जमाव या बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो राहत और बचाव टीम को सतर्क रखा गया है। आपदा से निपटने के संसाधन और इंतजाम भी तैयार रखे गए हैं।


शिप्रा का पानी उतरा, सुबह रैलिंग हटाई
मंगलवार को इंदौर और आसपास के जिलों में हुई बारिश के बाद से ही शिप्रा नदी में जल स्तर बढ़ गया था। कल शाम तक तो शिप्रा नदी का पानी उज्जैन-बडऩगर मार्ग को जोडऩे वाले छोटे पुल के ऊपर चला गया था। इसे देखते हुए दानीगेट तथा दूसरे सिरे पर सिंहस्थ द्वार के सामने बेरिकेट्स लगाकर पुलिस ने इस मार्ग का रास्ता रोक दिया था। हालांकि आज सुबह शिप्रा नदी में जल स्तर घट गया और आज के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए नगर निगम की टीम सुबह बड़े पुल पर पहुँची। यहाँ लगी ऊँची जालियों और रैलिंग को भी निकाल लिया गया है। उल्लेखनीय है कि हर साल बरसात में नदी पर बने पुलों पर लगी रैलिंग और जालियों को वर्षाकाल में हटा लिया जाता है। यह काम आज सुबह से शुरु हो गया है।

Leave a Comment