बड़ी खबर

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ा दी राउज एवेन्यू कोर्ट ने


नई दिल्ली । राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत (Manish Sisodia’s Judicial Custody) 30 मई तक (Till May 30) बढ़ा दी (Extended) ।


दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को शराब घोटाले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ा दी। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बुधवार को समाप्त हो रही थी। राउज एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने हिरासत बढ़ाने का आदेश पारित किया।

मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान, ईडी के वकील ज़ोहेब हुसैन ने हाई कोर्ट को बताया कि जांच एजेंसी जल्द ही आम आदमी पार्टी (आप) को शराब घोटाले में आरोपी बनाएगी और एक पूरक आरोप पत्र दायर करेगी।

जांच एजेंसी ने पाया है कि 45 करोड़ रुपये की अपराध की आय, जो ‘साउथ ग्रुप’ से प्राप्त ‘रिश्वत’ का हिस्सा थी, का इस्तेमाल आप ने 2021-22 के गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए किया था। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम को जमानत देने से इनकार कर दिया था। सिसोदिया की जमानत याचिका फरवरी से लंबित है।

Share:

Next Post

पीएम मोदी क्या जानें बच्चों की मोहब्बत और उनका लगाव - फारूक अब्दुल्ला

Wed May 15 , 2024
नई दिल्ली । फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि पीएम मोदी क्या जानें (What should PM Modi Know) बच्चों की मोहब्बत और उनका लगाव (About Children’s Love and Affection) । नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर कहा कि वह अपनी बीवी […]