Parliament Security: विजिटर पास को लेकर भाजपा सांसद के पिता का नाम, जांच जारी

नई दिल्‍ली (New Dehli) । संसद (Parliament)में घुसने वाले दो युवकों (young men)समेत कुल चार लोगों को अब तक हिरासत (custody)में लिया जा चुका है। हालांकि, आशंका जताई (expressed apprehension)जा रही है कि मामले में आरोपियों (the accused)की संख्या 6 हो सकती है। इसी बीच खबर है कि विजिटर पास को लेकर जिस भारतीय जनता पार्टी सांसद का नाम बार-बार आ रहा है, उन्होंने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की है। फिलहाल, मामले में पुलिस से लेकर एजेंसियों तक की जांच जारी है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सांसद प्रताप सिम्हा ने स्पीकर ओम बिरला से बुधवार को मुलाकात की थी। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने स्पीकर को बताया कि उनके क्षेत्र में रहने वाले एक आरोपी सागर शर्मा के पिता ने नए संसद भवन में जाने के लिए पास के लिए अनुरोध किया था। भाजपा सांसद ने बताया कि वह लगातार उनके निजी सहायक और उनके दफ्तर के संपर्क में था, ताकि सागर संसद तक जा सके। सिम्हा ने स्पीकर को जानकारी दी है कि इसके अलावा इस मामले में उन्हें कुछ भी पता नहीं है।

कौन थे घुसपैठिए
शर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है। संसद में पब्लिक गैलरी में से कूदकर पीले रंग का धुंआ फैलाने के दौरान उसे पकड़ लिया गया। इस दौरान उसके साथ मैसूर का रहने वाले मनोरंजन डी भी था। इसके साथ ही संसद भवन के बाहर पीला धुंआ फैलाकर प्रदर्शन कर रहे दो और लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। इनमें एक हरियाणा के हिसार की रहने वाली नीलम और महाराष्ट्र के लातूर के अमोल शिंदे के रूप में हुई है।

कैसे दिया अंजाम
कहा जा रहा है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि चारों एक-दूसरे को जानते थे। एक अन्य रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि वे सोशल मीडिया के जरिए आपस में जुड़े हुए थे और प्लान बनाया। इंडिया टुडे के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि इस साजिश में 6 लोग शामिल थे। दो लोगों ने संसद के अंदर हंगामा खड़ा किया, दो ने बाहर प्रदर्शन किया और दो फरार हैं।

ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी 5 लोग गुरुग्राम में ललित झा नाम के शख्स के घर पर ठहरे हुए थे।

Leave a Comment