भजनलाल मंत्रिमंडल का फॉर्मूला: RSS से जुड़े चेहरों को मंत्री बनाए जाने की संभावना, इनसाइड स्टोरी

नई दिल्‍ली (New Dehli)। राजस्थान (Rajasthan)के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma)का शपथ ग्रहण समारोह कल 15 दिसंबर को होगा। तैयारी (Preparation)पूरी हो गई है। बीजेपी से जुड़े सूत्रों के अनुसार RSS से जुड़ाव वाले ज्यादा चेहरों को ही मंत्री बनाए जाने की संभावना है। लेकिन क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। सियासी जानकारों का कहना है कि इस बार पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया है। इसलिए वसुंधरा कैंप को ज्यादा तवज्जो नहीं मिलेगी। माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को शायद ही मौका मिले। ऐसे में संभावना यही है कि नए चेहरों को शामिल दिया जा सकता है। एसटी, एससी और ओबीसी को उचित प्रतिनिधित्व मिल सकता है।

जसवंत यादव की जगह बालकनाथ बन सकते हैं मंत्री

सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जसंवत यादव, श्रीचंद कृपलानी, कालीचरण सराफ को मौका नहीं मिलेगा। वसुंधरा राजे कैबिनेट में शामिल रहे अधिकांश मंत्री चुनाव नहीं लड़े थे। कुछ का निधन हो गया। जबकि कुछ नेताओं की पार्टी में भूमिका ही बदल गई है। कुछ नेता अपने बेटा-बेटियों को चुनाव लड़वाया था। जबकि राजेंद्र सिंह राठौड़ चुनाव हार गए है। ऐसे में माना जा रहा है कि अलवर के बहरोड़ से चुवाव जीते जसवंत सिंह यादव के स्थान पर तिजारा विधायक महंत बालकनाथ को मंत्री बनाया जा सकता है। जसवंत यादव वसुंधरा सरकार में श्रम मंत्री थे। जबकि राजधानी जयपुर के मालवीय नगर से हैट्रिक लगाने वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ की जगह महंत बालमुकुन्द आचार्य को मौका मिल सकता है। वसुंधरा राजे सरकार में यूडीएच मंत्री रहे श्रीचंद कृपलानी की जगह किसी नए चेहरे को मौका मिल सकता है।

4 से 5 महिलाएं बनाई जा सकती है मंत्री

पार्टी से जुड़ो सूत्रों का कहना है कि भजन लाल कैबिनेट में इस बार 4 से 5 महिलाओं को मंत्री बनाया जा सकता है। पिछली गहलोत कैबिनेट में 3 महिलाओं को मंत्री बनाया गया था। सियासी जानकरों कहना है कि भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने सबको चौंका दिया है। अब मंत्री पद की रेस में भी नए और चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं। मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों के साथ नए चेहरों का गुड मिक्स देखने को मिलेगा।समारोह लिए आज 14 दिसंबर से सुबह 7 बजे से 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक जयपुर के रामनिवास बाग में यातायात बंद रहेगा।

किरोड़ी लाल पर संशय बरकरार

पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार वसुंधरा राजे सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे वरिष्ठ विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को भजन लाल मंत्रिमंडल में एंट्री मिल सकती है। जबकि किरोड़ी लाल मीणा को लेकर फिलहाल संशय बरकरार है। क्योंकि किरोड़ी लाल डिप्टी सीएम के प्रमुख दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने नहीं बनाया है। चर्चा है कि किरोड़ी लाल नाराज है। उन्होंने ऐसे संकेत भी दिए है कि वह मंत्री नहीं बनेंगे। माना जा रहा है कि पार्टी वह गृहमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है। सियासी जानकारों का कहना है कि भाजपा लोकसभा की 25 सीटों पर जीत के लिए सोशल इंजीनियरिंग के फाॅर्मूले से मंत्रिमंडल में 20 से 25 चेहरे शामिल कर सकती है। इसमें हर जाति व क्षेत्र को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। संघ से जुड़े व अनुभवी विधायकों को भी समाहित करने का प्रयास होगा। जातीय संतुलन के लिए जाट, दलित व आदिवासी वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है।

नए चेहरों को मिलेगा मौका

सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे का राजनीतिक करियर ढलान पर आ चुका है या उन्हे कहीं एडजस्ट करने की पार्टी में गुंडाइश बची है, दूसरा बड़ा सवाल ये कि नई कैबिनेट में किस किस को जगह मिलेगी। माना यही जा रहा है कि इस बार वसुंधरा राजे के समर्थकों को एंट्री नहीं मिलेगा। नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जगह मिल सकती है। जबकि दीया कुमारी को गृह विभाग मिल सकता है।

Leave a Comment