प्रधानमंत्री की योजनाओं के पोस्टर चिपकाए, लाभार्थी संपर्क अभियान के बाद विजयवर्गीय पहुंचे रायपुर

इन्दौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कल अचानक अपनी विधानसभा के पंचशील नगर में पहुंचे और वहां उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाली महिला से चाय पिलाने का कहने लगे। दरअसल प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ लेने वालों से भाजपा घर-घर जाकर संपर्क कर रही है और कह रही है कि उन्हें मोदीजी ने राम-राम बोला है। इसी को लेकर छोटे से लेकर बड़े नेताओं को उनके बूथों पर लाभ लेने वाले लाभार्थियों की जानकारी संगठन के सरल ऐप पर दी गई है। कल विजयवर्गीय पंचशील नगर स्थित मीणा परिवार में पहुंचे। वहां की गृहिणी को उज्ज्वला गैस कनेक्शन मिला है।

विजयवर्गीय ने महिला से कहा कि वे उनके घर चाय पीने आए हैं और मोदीजी ने राम-राम बोला है। विजयवर्गीय और अन्य कार्यकर्र्ताओं ने महिला के घर चाय पी। इसके बाद विजयवर्गीय रायपुर रवाना हो गए। इधर शहर में अभियान के तहत नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी अपने बूथ के लाभार्थियों से संपर्क करने निकले और उनसे बात की। मंडल अध्यक्ष गजानंद गावड़े भी तीन नंबर विधानसभा के बूथों पर पहुंचे। बूथ क्रमांक 62 भंवरकुआं क्षेत्र में कमल गोस्वामी और गोलू हार्डिया ने भी सपंर्क किया। यहां कुछ लोगों को पक्के मकान तो कुछ को स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ मिला है।

Leave a Comment