Paytm: RBI की सख्ती के बाद 50% टूटे कंपनी के शेयर, म्यूचुअल फंडों ने 26% शेयर बेचे

नई दिल्ली (New Delhi)। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ आरबीआई (RBI action) की कार्रवाई के बाद से म्यूचुअल फंडों (Mutual funds ) ने इसकी मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (Parent company One97 Communications) में 26 फीसदी हिस्सा बेच (sell 26 percent share) दिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में म्यूचुअल फंडों के पास पेटीएम के 4.45 करोड़ शेयर थे। फरवरी अंत में ये 26 फीसदी घटकर 3.28 करोड़ रह गए।

कुल हिस्सेदारी का मूल्य मौजूदा भाव पर 1,212 करोड़ रुपये है। पेटीएम के शेयर का भाव आरबीआई की सख्ती की वजह से फरवरी में गिरकर लगभग आधा रह गया। हालांकि, सोमवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 389.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

जी एंटरटेनमेंट में भी घटाई हिस्सेदारी
म्यूचुअल फंडों ने जी एंटरटेनमेंट में भी अपना निवेश घटाया है। इस शेयर में फंड हाउसों का निवेश 71 लाख शेयर तक घट गया है। सुंदरम म्यूचुअल फंड व फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने भी जी एंटरटेनमेंट में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी पर भी हाल में नियामकीय कार्रवाई हुई थी, जिससे शेयरों पर दबाव दिखा।

Leave a Comment