पेट्रोल पंप संचालक पर कर्मियों ने लगाया बंधक बनाकर मारपीट का आरोप

  • बरेला गौर पेट्रोल पंप का मामला, दो दिन पूर्व मैनेजर चोरी के मामले में हुआ था गिरफ्तार

जबलपुर। बरेला थानातंर्गत गौर स्थित पेट्रोल पंप में दो दिन पूर्व जहां संचालक ने मैनेजर गोविंद पटेल पर डेढ़ लाख रुपये चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी मैनेजर को हिरासत में लिया था, उक्त मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पेट्रोल पंप के कर्मियों ने संचालक विजय सोनी पर बंधक बनाकर मारपीट करने व धमकाने का आरोप लगाया है। पीडि़त कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को लिखित शिकायत देकर पंप मालिक विजय सोनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सुहागी अधारताल निवासी प्रदीप पटेल व भूपेन्द्र सिंह चौहान ने एसपी के नाम दी अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि वह पिछले 6 माह से एकता मार्केट स्थित पेट्रोल पंप में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे है।

पेट्रोल पंप का मालिक विनय सोनी आए दिन दारू पीकर आते हैं और हम लोगो से गाली गलौज एवं मारपीट करते है। इतना ही नहीं वह धमकी देता है कि यदि तुम लोग काम करने नहीं आओगे तो हम तुम लोगो को घर से उठा लायेंगे और पेट्रोल पंप के सामने खड़ा करके पिस्टल से गोली मार देंगे। चोरी की झूठी शिकायत कर तुम लोगों को जेल भिजवा दूंगा। विजय सोनी की धमकी से डरकर हम लोग पुन: पंप पर काम करने जाने लगे। विगत 28 अप्रैल की रात पंप मालिक विजय सोनी शराब के नशे में आया और गालीगलौज कर बोला तुम लोग पेट्रोल चोरी करते हो और मारपीट शुरु कर दी। जब हम लोग घर आ गये तो उसके दूसरे दिन 29 अप्रैल को मोबाईल पर फोन कर धमकाने लगा कि ड्यूटी पर आओं वरना घर से उठवा लूंगा। जब हम आफिस पहुंचे तो वहां बंद करके मारपीट की गई, जिससे शरीर पर चोटे आ गई। जब हमने मामले की शिकायत अधारताल थाने में की तो वहां पदस्थ अधिकारी ने बोला कि मामला बरेला क्षेत्र का है, वहीं जाकर रिपोर्ट करो। काफी मिन्नते करने के बाद सिर्फ रजिस्ट्रर में नाम नोट कर लिये गये। इसके बाद से पेट्रोल पंप मालिक रोजाना ही उन्हें धमका रहा है।

Leave a Comment