तीन सटोरियों के साथ चार जुआरी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

  • गढ़ा मुजावर मोहल्ले में कार्रवाई, 16 हजार की नगदी जप्त

जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्रातंर्गत मुजावर मोहल्ले में पुलिस लाईन की टीम ने गढ़ा पुलिस के साथ मिलकर तीन सटोरियों को दबोचा, इसके साथ ही चार जुआरी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 हजार 210 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद करते हुए सभी के खिलाफ जुआं सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की। गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मुजावर मोहल्ला ट्रांसफार्मर के पास 3 व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना पर मुजावर मोहल्ला में दबिश दी गई। जहंा मुखबिर के बताये हुलिये के 3 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम शफीक खान उम्र 39 वर्ष निवासी काजी मोहल्ला गढा, अरविन्द ठाकुर उम्र 51 वर्ष निवासी महेशपुर गढ़ा, नवीन नैय्यर उम्र 32 वर्ष निवासी आमनपुर मदनमहल बताये।


जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर शफीक खान 4 नग सट्टा पट्टी एवं नगदी 11 हजार 545 रूपये एवं अरंविद ठाकुर 4 सट्टा पट्टी एवं नगद 1 हजार 375 रूपये तथा नवीन नैयर 2 सट्टा पट्टी एवं नगद 725 रूपये रखे मिले। तीनों से 10 सट्टा पट्टी एवं नगद 13645 रूपये जप्त करते हुये तीनों सटोरियों के विरूद्ध थाना गढ़ा में प्रथक-प्रथक धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार नगर मुखबिर की सूचना पर मुजावर मोहल्ला में बीड़ी कारखाने के पास दबिश देते हुये ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे 4 जुआरी किशन सोनी, अंकित लखेरा दोनों निवासी लडिय़ा मोहल्ला, अख्तर उस्मानी , शहजाद उस्मानी दोनों निवासी काजी मोहल्ला गढ़ा को पकड़ा। जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 2 हजार 565 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Leave a Comment