जल्द सस्ता होगा पेट्रोल! पेट्रोलियम मंत्री ने किया मोदी सरकार के प्लान का ऐलान

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल के दाम (price of petrol) बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार (Modi government) ने लोगों को राहत देने के लिए एक नया प्लान बनाया है, जिससे पेट्रोल के दाम गिर जाएंगे। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने मोदी सरकार के इस प्लान का ऐलान (Announcement of Modi government’s plan) किया। दरअसल, मोदी सरकार की योजना (Modi government plan) वेनेजुएला से कच्चा तेल खरीदने की योजना (Plan to buy crude oil from Venezuela) है। इसके लिए बातचीत का दौर जारी है। हालांकि 3 साल से वेनेजुएला से तेल नहीं खरीद रहा था, लेकिन हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला पर लगाए प्रतिबंधों में ढील दी तो भारत ने वेनेजुएला से तेल खरीदने की योजना बनाई, जिस पर भारत सरकार ने काम शुरू कर दिया है।

पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि भारतीय रिफाइनरियां कच्चे तेल की प्रोसेसिंग के लिए तैयार हैं। किसी भी ऐसे देश से भारत तेल खरीदना चाहता है, जिस पर बैन नहीं लगा है। 3 रिफाइनरियों रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), और HPCL-मित्तल एनर्जी (HMEL) ने वेनेजुएला के ऑयल कार्गो की बुकिंग कर ली है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) भी लैटिन अमेरिकी देश से तेल खरीदने की योजना के बारे में सोच रही है। वहीं जब तक नियमों में ढील रहेगी, भारत वेनेजुएला से तेल खरीदता रहेगा। अमेरिका ने साल 2019 में वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाए थे, जिनमें अब ढील दी गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया ने पिछली बार नवंबर 2020 में वेनेजुएला से तेल खरीदा था। वेनेजुएला 2019 में देश के लिए 5वां सबसे बड़ा तेल सप्लायर था। उसने भारतीय रिफाइनरों को करीब 16 मिलियन टन कच्चा तेल बेचा। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) के मेंबर वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है। भारत कच्चे तेल का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर है। 85 प्रतिशत से ज्यादा की जरूरत पूरी करने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर करता है।

Leave a Comment