PM मोदी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- अंबानी-अडानी पर चुप क्यों हो गए…कुछ तो गड़बड़ है’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की घोषणा के बाद से कांग्रेस (Congress) नेता अंबानी-अडानी (Ambani-Adani) पर चुप क्यों हो गए हैं। पांच साल तक कांग्रेस के शहजादे एक ही राग अलापते रहे। जब उनका राफेल मुद्दा शांत हो गया तो उन्होंने नया राग छेड़ दिया। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति। धीरे-धीरे उन्होंने अंबानी-अडानी कहना शुरू कर दिया। लेकिन जब से चुनाव की घोषणा हुई है उन्होंने अंबानी और अडानी को गाली देना बंद कर दिया।

आज मैं तेलंगाना के लोगों से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अंबानी, अडानी से कितना पैसा लिया है? क्या आपने रातों-रात अंबानी और अडानी को गाली देना बंद कर दिया? कुछ तो कुछ गड़बड़ है। आपने पांच साल तक उद्योगपतियों को गाली दी लेकिन अचानक चुप हो गए। लोगों को गुप्त समझौते की बू आ रही है।

बता दें कि राहुल गांधी बार-बार नरेंद्र मोदी सरकार पर शीर्ष उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा है कि जहां भाजपा सरकार ने 22 भारतीयों को “अरबपति” बनाया है, वहीं कांग्रेस का लक्ष्य सत्ता में आने पर करोड़ों लोगों को “लखपति” बनाना है। राहुल गांधी अडानी का नाम लेकर कई बार केद्र सरकार और पीएम मोदी को निशाना बनाते रहे हैं।

Leave a Comment