PM मोदी चंद्रयान लॉन्‍च कर रहे, सोनिया गांधी 20वीं बार राहुल बाबा को लॉन्च करने की कोशिश कर रही : अमित शाह

नई दिल्‍ली: गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को एक चुनावी जनसभा (Election Mass) में कहा कि एक ओर PM मोदी चंद्रमा पर चंद्रयान लॉन्च कर रहे (PM Modi is launching Chandrayaan on the moon) हैं, दूसरी ओर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) 20वीं बार राहुल बाबा को लॉन्च करने की कोशिश कर रही हैं. यह ‘राहुलयान’ 19 बार लॉन्च हुआ पर पहुंचा ही नहीं, अब 20वीं बार प्रयास जारी है. अमित शाह महाराष्‍ट्र के जलगांव में युवाओं को संबोधित कर रहे थे. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री युवाओं के बीच पहुंचे.

गृह मंत्री ने इस दौरान कहा, ‘महाराष्ट्र में 3 पहियों की ऑटो चलती है, जिसका नाम महाविकास अघाड़ी है. इस ऑटो के तीनों पहिए पंचर हैं, आप मुझे बताओ ये पंचर वाली ऑटो महाराष्ट्र का विकास कर सकती है क्या? एकनाथ जी और देवेंद्र जी के नेतृत्व में भाजपा ही महाराष्ट्र का विकास कर सकती है.’ उन्‍होंने कहा, ‘मोदी जी भविष्य के भारत के लिए तैयार हैं. 2030 तक दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनना है. 2035 तक अंतरिक्ष में स्टेशन स्थापित करना है. 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करनी है और 2040 में चंद्रमा पर भारतीय को भेजकर मून मिशन को पूरा करने का काम मोदी जी ने तय कर लिया है.

गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘मोदी जी ने 10 साल के अंदर स्‍पेस से लेकर सेमी कंडक्टर तक, डिजिटल से लेकर ड्रोन तक, AI से लेकर वैक्सीन तक और 5G से लेकर फिनटेक तक हर क्षेत्र में युवाओं के लिए दरवाजे खोलने का काम किया.’ अमित शाह ने कहा, ‘मोदी जी की खिलाफत करने वाली घमंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां परिवारवादी पार्टियां हैं. सोनिया गांधी को राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. उद्धव ठाकरे को आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना है. शरद पवार जी को बेटी को मुख्यमंत्री बनाना है. ममता दीदी को भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है. स्टालिन को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है.’

गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘आपमें से जो लोग पहली बार वोट करेंगे, मैं उन युवा साथियों से विशेषकर कहने आया हूं कि आप अपना वोट उस पार्टी को दीजिएगा जो पार्टी भारत माता को विश्वगुरु के स्थान पर बैठा पाए, महान भारत की रचना कर पाए. अपना वोट लोकतंत्र को मजबूत करने वाली पार्टियों को दीजिए.’

Leave a Comment