PM मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री जनमन योजना की पहली किस्त, एक लाख लोगों के खाते में पहुंचे पैसे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जनमन योजना (Pradhan Mantri Janman Yojana) की पहली किस्त आज यानी 15 जनवरी को जारी हुई। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (Prime Minister’s Tribal Justice Campaign) आज से शुरू हुआ, जिसके तहत खुद प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब एक लाख लोगों को योजना की पहली किस्त दी। विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (vulnerable tribal groups) के विकास के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत इन समूहों का आर्थिक और सामाजिक विकास किया जाएगा।

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत लोगों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य ही आदिवासी समुदाय के लोगों को आवास प्रदान करना है। आदिवासी लोगों को आवास के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल, सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है। योजना के तहत 4.90 लाख पक्के मकान देने की प्लानिंग है। एक मकान की लागत करीब 2.39 लाख रुपये है।

प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ आदिवासी समुदाय के लोगों, बहुसंख्यक जनजातियों, बस्तियों में रहने वाले लोगों को मिलेगा। देशभर के 200 जिलों के 22 हजार लोग इस स्कीम के दायरे में आएंगे। प्रधानमंत्री जनमन योजना का बजट करीब 24 करोड़ रुपये है। 9 मंत्रालय इसके तहत मिलकर काम करेंगे। 2023-24 के बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी। लाभार्थियों को 20% फंड और 30% लोन मिलेगा। 50% पैसे सरकार देगी। योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को ग्राम पंचायत या जिला प्रशासन के ऑफिस में संपर्क करना होगा।

Leave a Comment