PM मोदी की हुंकार- तमिलनाडु ये तय कर चुका है, अबकी बार 400 पार

पलक्कड़: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटी है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले 5 दिन के दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. पीएम इस बार दक्षिण के राज्यों को साधने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. 19 मार्च को सुबह केरल के पलक्कड़ में रोड शो करने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के सेलम पहुंचे.

सेलम पहुंचे पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि लोगों से मिल रहे जनसमर्थन ने डीएमके सरकार की नींद उड़ा दी है. तमिलनाडु ने फैसला कर लिया है कि एक-एक वोट बीजेपी-एनडीए को जाएगा. तमिलनाडु निर्णय कर चुका है कि अबकी बार 400 पार. अपने संबोधन में उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि तमिलनाडु से मिल रहे समर्थन को देखकर इंडिया गठबंधन के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. पीएम ने कहा कहा कि पूरा देश देख रहा है कि कैसे बीजेपी को इस राज्य में प्यार मिल रहा है.

‘शक्ति का विनाश करना चाहता है इंडिया गठबंधन’
पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत हुई है. लेकिन इंडिया गठबंधन मुंबई में हुई अपनी पहली रैली में ही खुलकर सामने आ गया. पीएम ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग शक्ति को मिटाना चाहता है. हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था है ये लोग उसका विनाश करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हिंदू धर्म क्या होता है ये बात तमिलनाडु के लोगों को अच्छी तरह से पता है.

तमिलनाडु से होगी गठबंधन को हराना की शुरूआत
पीएम ने आगे कहा कि शास्त्र इस बात के गवाह हैं कि जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं उनका विनाश जरूर होता है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के ऐसे आइडियाज को हराने की शुरुआत तमिलनाडु से होगी. 19 अप्रैल को सबसे पहले तमिलनाडु इन्हें हराने की शुरूआत करेगा. पीएम ने कहा कि गठबंधन का बयान पूरी तरह से हिंदू धर्म और हिंदू आस्था का अपमान है. हिंदू धर्म में ‘शक्ति’ का मतलब है मातृ शक्ति, नारी शक्ति है. लेकिन इंडिया गठबंधन इस शक्ति को खत्म कर देना चाहता है. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी, देश की नारी शक्ति की हर परेशानी के आगे मोदी ढाल बनकर खड़ा है.

Leave a Comment