जबलपुर में भी पुलिस आयुक्त प्रणाली को मंजूरी मिल सकती है

जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister of Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में आज शाम 5 बजे जबलपुर (Jabalpur) में नववर्ष की पहली कैबिनेट (Cabinet) बुलाई गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को शामिल होने के लिए कहा गया है। नए साल में सीएम यादव के एक दिन के जबलपुर दौरे और पहली कैबिनेट बैठक के कई प्रशासनिक और राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। पिछली कमलनाथ सरकार ने भी अपनी पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में ही की थी।

कमलनाथ ने भी जबलपुर में की थी पहली कैबिनेट बैठक

दरअसल, 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में की थी और इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर भी लगाई गई थी और अब भारतीय जनता पार्टी की मोहन सरकार भी जबलपुर में पहली कैबिनेट बैठक करने जा रही है, ऐसे में इसे लोकसभा चुनाव और कई मायनों में बेहद खास माना जा है। खबर है कि वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती वर्ष को समर्पित जबलपुर की इस कैबिनेट बैठक के माध्यम से बीजेपी मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान का श्रीगणेश करने की तैयारी में है।वही जबलपुर से चार बार के सांसद और अब मोहन यादव मंत्रिमंडल में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के प्रयासों से ही यह कैबिनेट बैठक महाकौशल में होने जा रही है।

इस बैठक में साइबर तहसील व्यवस्था को लेकर राजस्व विभाग प्रस्तुतीकरण करेगा। सरकार यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी में है इसमें रजिस्ट्री के साथ नामांतरण की भी सुविधा मिलेगी, जिससे आमजन को राहत मिलेगी। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 27 मई 2022 को दतिया एवं सीहोर दो जिले में की गई थी। इसके बाद इंदौर, हरदा, डिंडौरी, सागर, आगर मालवा, बैतूल, उमरिया, श्योपुर, विदिशा एवं ग्वालियर जिले में प्रभावशील की गई।
कैबिनेट में तेंदूपत्ता श्रमिकों का पारिश्रमिक तीन हजार रुपये से बढ़ाकर चार हजार रुपये प्रति मानक बोरा किए जाने और राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण का अनुसमर्थन किया जा सकता है।अपर मुख्य सचिव का एक पद फरवरी तक निरंतर रखने और विभागीय जांच से जुड़े कुछ प्रस्ताव भी निर्णय के लिए रखे जाएंगे।

बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा और फिर कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर संभागीय समीक्षा बैठक होगी।
बैठक में मुख्य फोकस चुनाव के दौरान की गई घोषणा में शामिल पीएम मोदी और भाजपा की गारंटी पर भी चर्चा हो सकती है। कैबिनेट में जबलपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने पर भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।इसके अलावा ग्वालियर मेला में खरीदी पर छूट, जल-संसाधन, पीडल्यूडी की खर्च लिमिट बढ़ाना, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद की मंजूरी के प्रस्ताव रखें जाएंगे।

ऐसा रहेगा मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 जनवरी को जबलपुर में 409.53 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। वे 100.66 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 308.87 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10.50 बजे रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद 11.15 बजे कानून एवं व्यवस्था पर जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।

इसके बाद 12 बजे वे विकास कार्यों के संबंध में जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2.45 बजे जन आभार यात्रा में भाग लेंगे एवं गेरीसन ग्राउंड पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे। विकास कार्यों में कौशल विकास, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभागों के कार्य शामिल हैं। इनमें बरगी जिला जबलपुर में 03 ट्रेड आईटीआई का भवन निर्माण कार्य, एन.एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज जबलपुर में स्नातक प्रवेश क्षमता 150 से 250 सीटर उन्नयन, शारदा नगर पार्क मे रांझी वन विहार निर्माण कार्य (मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना), रानी अवन्ती बाई वार्ड चग्गर फर्मा कॉलोनी एवं राजुल सिटी से स्वर्ण भूमि मुख्य मार्ग मे एम 30 सीमेंट सडक निर्माण, महाराजा अग्रसेन वार्ड अंतर्गत अहिंसा चौक से वासु डेरी होते हुए साइबर जंक्शन तक एम 30 सीसी रोड, संभाग क्र 14 अंतर्गत महाराजा अग्रसेन वार्ड गरबा स्कीम नं 5/14 में विभिन्न स्थानों पर एम 30 सीसी सड़क निर्माण कार्य समिति, 750 एमएम पाइप लाइन राजुल काम्प्लैक्स आगा चौक से 300 एमएम पाइपलाइन सर्वोदय नगर तक एवं विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइनों का कार्य, जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 1 (राइट टाउन रोड), जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 2 (गोलबाजार रोड) और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल महाविद्यालय जबलपुर में 85 पीजी सीट वृद्धि निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 5 बजे कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

Leave a Comment