अमृतसर बम इप्लांट मामले में पुलिस का खुलासा: ड्रोन के जरिये भेजा गया IED

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में बम इंप्लांट (Amritsar Bomb Implant Case) करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि नशा तस्करी में जेल (Jail) में बंद गुरप्रीत सिंह गोपी और वरिंदर सिंह (Gurpreet Singh Gopi and Varinder Singh) के कहने पर उन्‍होंने आईईडी लगाया था। पुलिस ने पूछताछ में गोपी और वरिंदर ने खुलासा किया है कि आतंकी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा ने ही ड्रोन के जरिए आईईडी भेजा था, जिसको बोलेरो गाड़ी में IM प्लांट किया गया।


पुलिस सूत्रों की मानें तो कनाडा में बैठा रिंडा ने जेल में बैठे गोपी और वरिंदर से कई बार फोन पर बातचीत भी की और उनको आदेश दिया कि अपने गुर्गों की ड्यूटी लगाई जाए की कहां-कहां धमाके करने हैं। इस मामले में पुलिस अब जेल से मोबाइल ढूंढने का प्रयास कर रही है, हालांकि अभी तक तक मोबाइल पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि दोनों जेल में बंद आरोपियों ने बताया कि और भी कई बड़े धमाके करने थे, जिसके निर्देश आना अभी बाकी थे।

Leave a Comment