सट्टा किंग के कैश कलेक्शन सेंटर पर पुलिस की दबिश

  • 21 लाख से अधिक नगदी समेत, चैक, सट्टे का हिसाब-किताब बरामद, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। दुबई में रहकर ओपन वैब के एक्सचेंज के माध्यम से सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले शहर सट्टा किंग सटोरि सतीश सनपाल के राइट टाउन के समीप स्थित कैश कलेक्शन सेंटर में बीती देर रात पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच, पुलिस एवं आयकर की संयुक्त टीम ने छापे मार कार्यवाही की। कार्यवाी के दौरान मौके पर भगड़द की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस को कार्यवाही के दौरान ऑफिस के लॉकरों से 21 लाख रूपये से अधिक की नगदी, सट्टे का हिसाब-किताब, अन्य दस्तावेज समित मोबाईल, चैक आदि बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि सट्टा किंग सतीश सनपाल ने राइट टाउन में अपने भाई के नाम पर एक ऑफिस खोला था। जहां पर उसके द्वारा सट्टेबाजी का रूपयो जमा किया जाता था। जमा किए हुए रूपयों को हवाला और ऑनलाइन पेमेंट के जरिये सतीस सनपाल के पास तक पहुंचाया जाता था। पुलिस को कार्यवाही के दौरान कई अहम दस्तावेज की हाथ लगे हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। कार्यवाही में डीएसपी क्राइम प्रभात शुक्ला, थाना प्रभारी लॉर्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उप निरीक्षक मनीष भदौरिया, क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पांडे, प्रधान आरक्षक ब्रहम प्रकाश, महेंद्र पटेल सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर की चर्चा पर इनकम टैक्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।

फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही पुलिस
जानकारी हो कि बीती रात लगभग 10:15 बजे मुखबिर सूचना मिली की थाना मदन महल के अपराध क्रमांक 170/22 के आरोपी आजम व निक्की जैन जिस आईपीएल सट्टा के संचालक सतीश सनपाल के लिए काम करते हैं। उसी से संबंधित पैसों का कलेक्शन व विभिन्न फर्जी कंपनियों के माध्यम से पैसों का आदान प्रदान करने वाले अमित शर्मा व विवेक पांडे आर के टावर थाना लॉर्डगंज अंतर्गत कार्य करते हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच, थाना पुलिस एवं आयकर की टीम ने राइट टाउन स्थित सतीष सनपाल के ऑफिस पर दबिश दी। जहां मनोज सनपाल एवं दीपक रजक मौजूद मिले। जिनसे अमित शर्मा एवं विवेक पांडे के संबंध में पूछा गया, जिन्होंने बताया कि अमित शर्मा व विवेक पांडे कहीं गए हैं। अमित शर्मा व विवेक पांडे के बैठने के स्थान व कार्य करने की बारे में पूछा गया, जिन्होंने बताया कि अमित शर्मा व विवेक पांडे आजम व सतीश सनपाल के लिए आईपीएल सट्टा से संबंधित पैसे का लेनदेन करते हैं। आया हुआ पैसा यहां रखी हुई अलमारी व लॉकर मैं रखते हैं। पुलिस ने जब लॉकर व अलमारी की तलाश की तो पुलिस को 21 लाख 55 हजार 600 रूपये नगद, 3 मोबाइल, विभिन्न कंपनियों की 27 नग सील, 3 ऋण पुस्तिका, 7 नोटपैड, 34 चेक बुक, प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात आदि बरामद हुए हैं।

Leave a Comment