Pollution ने बिगाड़ा हाल, न Nexon का फौलाद बचाएगा न Creta की टेक्नोलॉजी

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की दस्तक के साथ ही पॉल्यूशन (Delhi-NCR Pollution) ने भी घेर लिया है. हालात ये हैं कि सरकार ने स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया है और दफ्तरों में भी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) को एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. घर से बाहर निकलने पर लोगों को सोचना पड़ रहा है. लेकिन ये भी असंभव है कि पॉल्यूशन के चलते घर से बाहर न निकला जाए. फिर चाहे आप अपनी कार में सफर क्यों न कर रहे हों पॉल्यूशन से आप पर असर पड़ेगा ही पड़ेगा. फिर एयर प्यूरिफायर की याद लगभग सभी को आती है.

एयर प्यूरीफायर से आप पॉल्यूशन से तो बच जाएंगे लेकिन इसके साथ आने वाली कारें अब तक काफी महंगी आती थीं, क्योंकि ये फीचर प्रीमियम कारों में ही दिया जाता था. लेकिन अब एक ऐसी एसयूवी भी बाजार में मौजूद है जो आपको काफी कम कीमत पर मिलेगी और इसमें एयर प्यूरीफायर का भी फीचर दिया गया है. कार की यही केवल खासीयत नहीं है. ये कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने के अलावा शानदार माइलेज भी देती है. हालांकि कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात होती है तो टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की ही चर्चा होती है. लेकिन ये कार टाटा नेक्सॉन से भी ज्यादा माइलेज देती है और इसके फीचर्स भी शानदार हैं.

यहां पर हम बात कर रहे हैं निसान मैग्नाइट की. जापानी कंपनी की एकमात्र कार मैग्नाइट इन दिनों इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्‍ध है. केवल एक कार के दम पर ही कंपनी ने बड़ी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रखी है. कार दो इंजन ऑप्‍शन के साथ ऑफर की जाती है. हालांकि ये केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही मिलती है. आइये जानते हैं कार की क्या खासियत हैं और इसके फीचर्स कितने लाजवाब हैं.

दमदार इंजन, बेहतरीन माइलेज
निसान मैग्नाइट की बात की जाए तो कंपनी इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर करती है. टर्बो इंजन के साथ ये 100 बीचएचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. वहीं कार के माइलेज की बात की जाए तो ये 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देती है जो इस क्लास में सबसे बेहतर है.

शानदार फीचर्स
कार के फीचर्स भी काफी प्रीमियम दिए गए हें. इसमें आपको 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, जेबीएल स्पीकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऐप बेस्ड कंट्रोल के साथ एम्बिएंट लाइटिंग और एयर प्यूरिफायर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
वहीं सेफ्टी की बात की जाए तो ये 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटर कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत भी वाजिब
कार की कीमत भी किसी हैचबैक से कम आपको मिलेगी. निसान मैग्नाइट का बेस वेरिएंट आपको 6 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिल जाएगा. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो 11.02 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍घ है.

Leave a Comment