मानस्तंभ प्रतिष्ठा एवं गजरथ महामहोत्सव की तैयारियाँ पूर्ण

  • एक लाख स्क्वेयर फीट में बनेंगी 4 भोजनशालाएं-20 हजार लोग एक साथ बैठेंगे-कर्नाटक सहित अन्य शहरों से आएंगे बैंड

उज्जैन। कल से सात दिन तक दशहरा मैदान में मानस्तंभ प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव प्रारंभ हो जाएगा। आयोजन की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। यहाँ 20 हजार वर्गफीट का डोम बनाया गया है जिसमें एक साथ 20 हजार लोग बैठ सकेंगे। आगंतुकों के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु चार भोजन शालाएँ भी बनाई गई हैं। कार्यक्रम में कर्नाटक और अन्य शहरों के बैंड प्रस्तुति देंगे।

सकल जैन समाज द्वारा सात दिनों तक मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के साथ मानस्तंभ प्रतिष्ठा एवं गजरथ महामहोत्सव का आयोजन कल 9 दिसंबर शुरू हो जाएगा जो 15 दिसंबर तक चलेगा। आयोजन की दशहरा मैदान पर तैयारी पूरी कर ली गई है और 1 लाख स्क्वेयर फीट में 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था हो चुकी है। चार भोजनशाला बनाई जा रही हैं, जिनमें समाजजन के लिए अलग और इंद्र इंद्राणियों के लिए अलग अतिथियों के लिए अलग एवं मुनि जन के लिए अलग-अलग भोजन व्यवस्था की जाएगी। वहीं पूछताछ केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, कलश आवंटन केंद्र एवं समाज से संबंधित ग्रंथ के लिए अलग कार्यालय बनाए गए हैं। भोजन तैयार करने के लिए करीब 40 हलवाइयों की टीम हर समय मौजूद रहेगी। 7 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिए कई समितियों का गठन भी किया जा चुका है। आलीशान डोम और पंडाल के साथ-साथ भव्य मंच बनाया जा रहा है, जहां से मुनि महाराज पूरा महोत्सव संपन्न कराएंगे। मज्जिनेन्द्र नेमीनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव में देशभर से लगभग 50 हजार समाजजन शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि आदिनाथ दिगम्बर जैन चौबीसी मंदिर ऋषिनगर में नवनिर्मित मानस्तम्भ एवं अष्ट शिखर वेदियों में जिनबिम्ब स्थापना के लिए मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य विशुद्धसागरजी के आशीर्वाद एवं सुप्रभसागर महाराज व प्रणतसागर महाराज की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा।

आज से शुरू हुए आयोजन
आज दोपहर 1 बजे से मंगल वाद्य, मंगल गीत व मुनिश्री के मंगल प्रवचन तथा सम्यक समाधान की शुरुआत हो गई। कल शनिवार को ध्वजारोहण, गर्भ कल्याणक का आयोजन होगा। सुबह 6 बजे से मुनिसंघ के साथ विशाल जुलूस ऋषि नगर मंदिर से पंडाल तक पहुँचेगा। सुबह 8. 21 बजे मंगल ध्वजारोहण विधि होगी। इसके बाद पंडाल उद्घाटन, पंडाल वेदी व मंडल शुद्धि, जिनाभिषेक, शान्तिधारा पाठ होगा। प्रात: 9 बजे से मुनिश्री के मंगल प्रवचन, सकलीकरण इन्द्र प्रतिष्ठा, यज्ञदीक्षा, मंडप प्रतिष्ठा, मंगल कलश व अखण्ड ज्योति स्थापना, जाप्यानुष्ठान प्रारम्भ होगा। शाम को संगीतमय महाआरती, जिनवाणी वाचन, गर्भकल्याणक महोत्सव मंगलाचरण, कुबेर का आगमन, रत्नवृष्टि, नगरी रचना, अष्टकुमारी देवियों द्वारा माता की सेवा प्रश्नोत्तर मां शिवादेवी द्वारा अत्यन्त मनोहारी स्वप्न दर्शन, मध्यरात्रि में आकार शुद्धि का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर अध्यक्ष अशोक जैन, कार्याध्यक्ष प्रमोद जैन, महामंत्री अरविन्द बुखारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित सेठी, शांतिकुमार कासलीवाल, अशोक जैन, मंगलम पी.सी. जैन, सुनील जैन, एल.सी. जैन, राजेन्द्र भारिल, प्रदीप जैन आदि जुटे हुए हैं।

Leave a Comment