प्रिगोझिन की मौत पर पुतिन ने की टिप्पणी, बोले- अवशेषों में पाए गए विस्फोटक तत्व

मॉस्को (Moscow)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने भाड़े के सैनिकों के प्रमुख की मौत को लेकर टिप्पणी की है। पुतिन ने गुरुवार को बताया कि प्रिगोझिन के अवशेषों (Prigozhin’s remains) में विस्फोटक तत्व (Explosive elements) पाए गए हैं। बता दें, दो माह पहले, एक विमान हादसे में प्रिगोझिन की मौत हो गई थी।

उन्होंने गुरुवार को कहा कि येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की मौत मिसाइल हमले (missile attack) नहीं बल्कि विमान के अंदर रखे ग्रेनेड के विस्फोट (Grenade explosion) के कारण हुई थी। बता दें, दो माह पहल एक विमान हादसे में प्रिगोझिन की मौत हो गई थी।

पुतिन ने कहा कि येवगेनी प्रिगोझिन की मौत मिसाइल हमले नहीं बल्कि विमान के अंदर रखे ग्रेनेड के विस्फोट के कारण हुई थी। मॉस्को में 23 अगस्त को एक विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें निजी सैन्य समूह ‘वैग्नर ग्रुप’ का प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन भी शामिल था। प्रिगोझिन जून में रूस की सरकार के खिलाफ बगावत का एलान करते हुए वैग्नर लड़ाकों को मॉस्को की ओर मार्च का आदेश देने के बाद से चर्चा में आए थे।

अब पुतिन ने कहा कि रूस की जांच समिति के प्रमुख ने कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट दी है। इसमें कहा गया है कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के शरीर में विस्फोटक तत्व पाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों के उन दावों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि विमान को जानबूझकर निशाना बनाकर मार गिराया था।

हालांकि, पुतिन ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि ग्रेनेड विमान में कैसे पहुंचा और विस्फोट कैसे हुआ। वहीं, रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें लगता है कि जांचकर्ताओं ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों में अल्कोहल और ड्रग परीक्षण नहीं किया था। जबकि ऐसा किया जाना चाहिए था।

पुतिन ने कहा, ‘मेरी राय में अल्कोहल और ड्रग की जांच की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ वहीं, क्रेमलिन ने इस बात को ‘पूरी तरह झूठ’ बताकर खारिज कर दिया है कि पुतिन ने बदला लेने के लिए प्रिगोझिन की हत्या कराई थी।

पुतिन ने आगे कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग में वैगनर के कार्यालयों की तलाशी में, एफएसबी सुरक्षा सेवा को 10 अरब रूबल नकद और पांच किलोग्राम कोकीन मिला था। हालांकि, दुर्घटना के जांचकर्ताओं ने अभी तक सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट जारी नहीं की है।

Leave a Comment