राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- हिमंत और मिलिंद देवड़ा जैसे नेता छोड़ दें कांग्रेस…

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) इन दिनों पश्चिम बंगाल (West Bengal) से गुजर रही है. इसमें राहुल गांधी ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा और मिलिंद देवड़ा (Himanta Biswa Sarma and Milind Deora) जैसे नेताओं को पार्टी से अलग हो जाना चाहिए, क्योंकि वे इसकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं. बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे और अब वह असम के मुख्यमंत्री हैं, जबकि मिलिंद देवड़ा पिछले महीने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुरुवार रात को कांग्रेस के ‘डिजिटल मीडिया योद्धाओं’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस द्वारा अपनाए गए सिद्धांतों की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हिमंत (बिस्वा सरमा) और मिलिंद (देवड़ा) जैसे लोग कांग्रेस से चले जाएं, मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. हिमंत एक विशेष प्रकार की राजनीति का प्रतिनिधित्व करते हैं, यह कांग्रेस पार्टी की राजनीति नहीं है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 25 जनवरी को असम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गई. यात्रा का अगला पड़ाव झारखंड है.

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुंबई दक्षिण से पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा के साथ नई राजनीतिक यात्रा शुरू की है. वहीं हिमंत बिस्वा सरमा 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह व्यक्तिगत शिकायतों का हवाला देते हुए 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.

उनके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़, प्रियंका चतुर्वेदी, हार्दिक पटेल, सुष्मिता देव और आरपीएन सिंह जैसे नेताओं ने हाल के वर्षों में कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है. CAA को लागू किए जाने के संबंध में बीजेपी नेताओं के हालिया दावों पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने धार्मिक आधार पर विभाजन को बढ़ावा देने के लिए भाजपा द्वारा इस्तेमाल किए गए एक उपकरण के रूप में इस कानून की निंदा की.

वहीं, कांग्रेस ने कहा कि इंडिया गठबंधन इसी साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए है, न कि किसी राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए. कांग्रेस ने कहा कि 27 दलों का विपक्षी गुट मौजूद है और एक साथ लड़ेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जद (यू) हाल ही में इंडिया ब्लॉक को छोड़कर बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में शामिल हो गई थी.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 2024 के लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बहुत फायदेमंद होगी, हालांकि यह एक राजनीतिक कार्यक्रम है, न कि चुनाव अभियान. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन आम चुनावों के लिए है, न कि पश्चिम बंगाल या महाराष्ट्र या किसी अन्य राज्य के विधानसभा चुनावों के लिए. जयराम रमेश ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (उद्धव गुट) मिलकर लड़ेंगे, लेकिन अन्य राज्यों के चुनावों में इंडिया ब्लॉक का कोई गठबंधन नहीं होगा.

Leave a Comment