जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी और आम लोगों की हत्या को लेकर देशभर में रोष का माहौल है. ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर राजनीतिक दलों (Political parties) की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं जिसमें कहा गया कि मौजूदा माहौल में मैच ठीक नहीं होगा. यहां तक की बीजेपी और एनडीए के सहयोगियों ने भी ये बात कही है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Union Minister Ramdas Athawale) ने कहा कि भारत का पाकिस्तान के साथ मैच होना ग़लत है. भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के मैच को रोकना चाहिए. हमारे खिलाड़ियों को भी पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बारे में वह केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखेंगे.
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने कहा, ”हम देख रहे हैं कि कश्मीर में लोगों पर आतंकी हमले हो रहे हैं. अभी क्रिकेट मैच नहीं होने चाहिए वाले स्टैंड से बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी भी सहमत होंगे. विपक्ष में रहते हुए, वे जब मुख्यमंत्री थे तब भी उनका स्टैंड यही था कि ऐसे माहौल में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए. जब तक भारत की जमीन पर इस तरह के हमले बंद नहीं होते हैं, तब तक इस तरह से मैच खेलना सही नहीं है.”
गिरिराज सिंह ने क्या कहा था?
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) का कहना है कि जब रिश्ते ही अच्छे नहीं हों तो भारत-पाकिस्तान के मैच के बारे में पुनर्विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कश्मीर में हो रही हत्याओं पर कुछ नहीं बोल रही और लखीमपुर जाकर राजनीति कर रही है.
कुमार विश्वास ने भी दी प्रतिक्रिया
जाने माने कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, “भाड़े के पाकिस्तानी पिट्ठू चाहे सेना के जवानों गोली मार दें या बिहार-उप्र के कामगारों को,लेकिन क्रिकेट का ज़िक्र आते ही हर सरकार यही कहती है “क्रिकेट और राजनीति को अलग-अलग रखिए.” कारण यही है कि क्रिकेट का अनाप-शनाप पैसा हर पार्टी के नेताओं के लिए दुधारू गाय है. ग़ज़ब थेथरई है भाई.”
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की प्रतिक्रिया
सोमवार को राजीव शुक्ला ने कहा था, “कश्मीर में जो हत्याएं हो रही हैं, वह दुखद है, हम निंदा करते हैं. जहां तक भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल है, तो यह ICC के अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत होता हैं, उसमें हम किसी भी देश के साथ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं. ICC के टूर्नामेंट को खेलना होता है.”
24 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक के बीच मुकाबला
बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. इंडिया अब तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है. ऐसे में विराट सेना जहां अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी. वहीं पाकिस्तान की नज़रें विश्व कप में जीत का सूखा खत्म करने पर रहेंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved