शहर के प्रख्यात चिकित्सक अभिषेक श्रीवास्तव ने नागपुर में प्रस्तुत किया शोध

जबलपुर। शहर के डायबिटीज थायराइड एवं हारमोंस विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा नागपुर में आयोजित विशेष सम्मेलन में डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा अपना शोध प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि डायबिटीज और थायराइड में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा आम लोगों के मुकाबले ज्यादा होती है। इसलिए डायबिटीज और थायराइड में बीपी और हृदय रोग की समस्या 2 से 3 गुना बढ़ जाती है।

इसी विषय पर डॉक्टर श्रीवास्तव ने नवीनतम इलाज पद्धति के बारे में जानकारी साझा की जिसको नागपुर में आयोजित सम्मेलन में बहुत सराहा गया। जिस इलाज के लिए मरीजों को नागपुर जाना पड़ता था अब मरीजों को हमारे शहर में ही नागपुर एवं अन्य मेट्रो शहरों की तरह सुविधाएं जबलपुर में उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave a Comment