हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट पेश, हाईकोर्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन रहेगी रिपोर्ट

  • कालिंदी गोल्ड, सेटेलाइट हिल्स और फीनिक्स टाउनशिप के 255 प्लाट पीड़ितों का मामला

इंदौर: बुधवार को जस्टिस सुबोध अभ्यंकर (Justice Subodh Abhyankar) की बेंच में कालिंदी गोल्ड (Kalindi Gold), सेटेलाइट हिल्स और फीनिक्स टाउनशिप के 255 भूखंड पीड़ितों (plot victims) की शिकायतों के मामले में दायर याचिकाओं (filed petitions) पर सुनवाई हुई. इस दौरान हाई कोर्ट द्वारा रिटायर्ड जस्टिस आई इस श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी. सभी पक्षों को रिपोर्ट उपलब्ध हो जाए इसलिए कोर्ट ने उक्त रिपोर्ट हाई कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश.

दिए ताकि सभी इसे ऑनलाइन (Online) देख सके और इस पर पर जो भी आपत्ति हो वाह अगली सुनवाई पर कोर्ट (Court) के समक्ष पेश कर सके. गवर्नमेंट एडवोकेट विशाल सनोठिया (Government Advocate Vishal Sanothia) की और से कोर्ट से निवेदन किया गया की चूंकि अब कमेटी का काम पूरा हो गया है इसलिए आरोपियों के विरुद्ध “नो कोरेसिव एक्शन” का पूर्व में दिया गया आदेश समाप्त किया जाए लेकिन कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 26 सितंबर तय करते हुए उसी दिन सभी बिंदुओं पर बहस करने की बात कही.

Leave a Comment