मारवाड़ी अग्रवाल नगर के रहवासी निगम पहुंचे अपना दुखड़ा लेकर, कमिश्नर नहीं मिले तो पीए को ज्ञापन दिया

कॉलोनी को वैध किए जाने की मांग की

इंदौर। पिछले दिनों एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome field) के मारवाड़ी अग्रवाल नगर में निगम का रिमूवल अमला कार्रवाई करने पहुंचे था तो वहां विधायक उषा ठाकुर पहुंच गई थीं और पूरे रिमूवल अमले को वापस लौटा दिया था। कल वहां के रहवासी बड़ी संख्या में निगम कमिश्नर और कई अन्य अधिकारियों से मिलकर अपना दुखड़ा लेकर पहुंचे तो कमिश्नर (commissioner) से मुलाकात नहीं हुई व उनके पीए को ज्ञापन देकर चले गए और कालोनी को वैध किए जाने की भी मांग की गई।

कल दोपहर बाद मारवाड़ी अग्रवाल नगर के महिला-पुरुष निगम परिसर पहुंचे थे। पहले वे सीधे निगमायुक्त शिवम वर्मा (Municipal Commissioner Shivam Verma) के कार्यालय पहुंचे, जहां वे नहीं मिले तो फिर अपर आयुक्त और अन्य आला अधिकारियों के कार्यालयों में गए। उनके भी नहीं मिलने पर बाद में वे लौटकर कमिश्नर के कार्यालय में पहुंचे और पीए को ज्ञापन देकर चले गए, जिसमें मांग की गई है कि कई रहवासियों ने अपनी जीवनभर की जमा पूंजी से मकान बनाए हैं और कालोनी में पंजीकृत रजिस्ट्रियां भी हैं, मगर उसके बावजूद कालोनी में बने मकानों को तोडऩे की कार्रवाई के लिए पिछले दिनों निगम की रिमूवल टीम पहुंची थी। रहवासियों ने मांग की कि ग्राम पंचायत छोटा बांगड़दा से 2014 से कालोनी स्वीकृत हुई थी और निगम सीमा में शामिल थी। ग्राम पंचायत द्वारा एनओसी कई आवेदकों को दी गई है। इस आधार पर निगम उक्त कालोनी भी अन्य कालोनियों के समान वैध करने की प्रक्रिया पूरी करे, जिससे निगम को राजस्व मिल सके। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों कार्रवाई के लिए पहुंचे रिमूवल अमले के साथ न केवल अभद्रता हुई थी, बल्कि विधायक उषा ठाकुर के पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने कई बार हंगामा कर निगम की कार्रवाई प्रभावित की थी।

Leave a Comment