Russia: राष्ट्रपति चुनाव में रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम पर बड़ा साइबर अटैक

मास्को (Moscow)। रूस (Russia) में पहली बार इस्तेमाल (used for the first time) हो रहे रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम (Remote electronic voting system) पर बड़े पैमाने पर साइबर अटैक (Cyber ​​attack) किया गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शनिवार को रूसी केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रमुख एला पामफिलोवा के हवाले से कहा कि रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम के निगरानी पोर्टल को लक्ष्य बनाकर 30 हजार हमले किए गए।

पामफिलोवा ने कहा कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को हमले बढ़ गए. मॉस्को में चुनाव निरीक्षण टीम के प्रमुख वादिम कोवालेव ने शनिवार को कहा कि ये हमले अमेरिका और ब्रिटेन से किए गए हैं. कोवालेव ने कहा, ‘जिन सर्वरों से हमले हो रहे हैं, उनमें से अधिकांश अमेरिका और ब्रिटेन में स्थित हैं।

रूस में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 15 मार्च को शुरू हुआ मतदान 17 मार्च को समाप्त होगा. देश के कुछ हिस्सों में पहली बार रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग शुरू की गई. इस चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के लियोनिद स्लटस्की; रूसी कम्युनिस्ट पार्टी के निकोलाई खारितोनोव, न्यू पीपल पार्टी के व्लादिस्लाव दावानकोव और एक निर्दलीय उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

Leave a Comment