आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग होते ही सचिन तेंदुलकर को होगा बड़ा मुनाफा, 80 गुना हुए सब्सक्राइब

नई दिल्‍ली (New Delhi) । क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के निवेश (Investment) वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ (azad engineering IPO) की क्लोजिंग हो गई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को आईपीओ के अंतिम दिन कुल 80.60 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। ग्रे मार्केट में भी यह आईपीओ तगड़ा मुनाफा दे रहा है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जब अगले सप्ताह स्टॉक एक्सचेंजों पर आईपीओ की लिस्टिंग होगी तब सचिन तेंदुलकर को मल्टीबैगर रिटर्न मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो निवेश के सिर्फ 9 महीनों की अवधि में सचिन तेंदुलकर मालामाल हो जाएंगे।

कितना मिल सकता है मुनाफा
आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ के इश्यू प्राइस का ऊपरी बैंड 524 रुपये प्रति शेयर है। इस प्राइस बैंड के आधार पर सचिन तेंदुलकर के 5 करोड़ रुपये के निवेश का बाजार मूल्य बढ़कर 22.96 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो कि 360% का अनुमानित मुनाफा है। बता दें कि इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम, इश्यू प्राइस से 65% अधिक है।

सचिन के पास कितने हैं शेयर
इसी साल मार्च महीने में सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में लगभग 5 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। आईपीओ से पहले कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर भी बांटे। इसके बाद अब सचिन के पास कंपनी के 4,38,210 शेयर हैं।

कंपनी में बड़े निवेशकों का दांव
आपको बता दें कि कंपनी का आईपीओ 740 करोड़ रुपये का है। इसमें 240 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 500 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस के तहत प्रमोटर राकेश चोपदार, निवेशक पीरामल स्ट्रक्चर्ड फंड और डीएमआई फाइनेंस हिस्सेदारी बेच रहे हैं। कहने का मतलब है कि सचिन तेंदुलकर हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे। इस कंपनी में अन्य शीर्ष निवेशक- पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और वीवीएस लक्ष्मण हैं। इन निवेशकों ने आजाद इंजीनियरिंग में 1-1 करोड़ रुपये का निवेश किया।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को 1,01,22,705 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 81,58,60,388 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 179.66 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों वाला हिस्सा 87.55 गुना सब्सक्राइब हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 23.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 221 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 221 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के ग्राहकों में जनरल इलेक्ट्रिक, हनीवेल इंटरनेशनल इंक, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज, सीमेंस एनर्जी, ईटन एयरोस्पेस और मैन एनर्जी सॉल्यूशंस एसई शामिल हैं।

Leave a Comment