Saira Banu का लेफ्ट वेंट्रिकुलर हुआ फेल, होगी एंजियोग्राफी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) और दिवंगत दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी और सायरा बानो (Saira Banu) सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत के बाद पिछले चार दिनों से मुंबई (Mumbai)  के हिंदुजा अस्पताल (Bollywood) में भर्ती हैं। उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। इलाज कर रहे डॉक्टर (doctor)  नितिन गोखले ने उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया है। उनका लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया है और इस वजह से उनकी एंजियोग्राफी होगी । आज उन्हें आईसीयू से बाहर लाकर नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

एंजियोग्राफी के लिए कंट्रोल कर होगी डायबिटीज
नितिन गोखले ने बताया, ‘एंजियोग्राफी अपने समय पर की जाएगी, लेकिन इसके पहले सायरा बानो को डिस्चार्ज किया जाएगा और उन्हें एंजियोग्राफी के लिए उन्हें फिर से एडमिट होना पड़ेगा, लेकिन इसके लिए उनके डायबिटीज को कंट्रोल करना जरूरी है।’

धर्मेंद्र को सुनाया था अपना हाल
धर्मेंद्र ने हाल ही में बताया था कि सायरा बानो से चार दिन पहले मोबाइल पर बात की थी। सायरा ने उनके मिस्ड कॉल पर उन्हे कॉल किया था। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।

महीने पहले 7 जुलाई को दिलीप कुमार की मौत ने उनके लाखों चाहने वालों को गम के दरिया में डुबो दिया था। सूत्रों के मुताबिक, दिलीप साहब के इंतकाल के बाद से सायरा बानो काफी गुमसुम सी रहने लगी हैं। उन्हें लगातार दिलीप साहब की याद सताती है और वो परिवार से सदस्यों से उनके बारे में ही बातें करती रहती हैं।

Leave a Comment