पटना में PM मोदी का मेगा रोड शो, सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़, ज्यादातर युवा जुटे

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बिहार की राजधानी पटना में रोड शो (Road show in Patna) कर रहे है. पीएम मोदी का यह रोड शो पहले 2 किलोमीटर लंबा होने वाला था, लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए इसे एक किलोमीटर और बढ़ा दिया गया. रोड शो में पीएम मोदी के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) भी उनके साथ नजर आए. ऐसा पहली बार है जब देश के किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो किया हो. रोड शो देखने के लिए ज्यादातर संख्या में युवा मौजूद है. दरअसल, पीएम का रोड से जिस इलाके से गुजर रहा है उस इलाके में युवा रहकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करते हैं.

प्रधानमंत्री का यह रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू हुआ है और उमा सिनेमा, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि यह रोड शो करीब 2 घंटे तक चलेगा. रोड शो खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन यानी 13 मई को पीएम मोदी पटना सिटी गुरुद्वारा भी जाएंगे. गुरुद्वारा से पीएम मोदी सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां, हाजीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. हाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी वैशाली और सारण में भी जनसभा करेंगे.

लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देशभर में तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं. अब लोगों की नजरें चौथे चरण की वोटिंग पर है. 13 मई को चौथे चरण के तहत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. चौथे चरण की वोटिंग से पहले अब सियासी दलों ने अपना प्रचार-प्रसार इन 96 सीटों पर तेज कर दिया है. बता दें कि इससे पहले तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है.

Leave a Comment