नए साल में सांची का जनता को तोहफा, घी के भाव में की इतनी कमी…

इंदौर। नए साल में आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। सांची (sanchi) ने नए साल से घी (Ghee) की कीमतों में ₹40 प्रतिकिलो की कटौती करने का ऐलान कर दिया है, जिसका लाभ सीधा आम जनता को मिलने वाला है। इस बारे में जानकारी देते हुए इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने बताया कि नए साल के अवसर पर दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक किसानों एवं उपभोक्ताओं को राहत दी है।

जिसके चलते “सांची घी” के विक्रय भाव में 40 रुपये प्रतिकिलो/लीटर की कमी की गई है। बता दें कि, सांची के बाजार से दूध से निर्मित होने वाले कई प्रोडक्ट मौजूद है जिसमें सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला दूध और घी है ऐसे में इनकी कीमतों में अवतार चढ़ा सीधा आम जनता की जेब पर असर डालता है, ऐसे में घी की कीमत में ₹40 की कटौती होना आम जनता के लिए बड़ा लाभ है।

 

Leave a Comment