संघ की गतिविधियां अब ‘अर्चना’ नहीं ‘सुदर्शन’ से चलेंगी

47 सालों से परंपरागत रूप से चल रहा कार्यालय हुआ आधुनिक, 2 हजार लोगों की बैठक भी हो सकेगी

इन्दौर। बदलते दौर में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) भी हाईटेक (High Tech) हो रहा है। आज संघ के नए कार्यालय (Office) का शुभारंभ होने जा रहा है। इसका नाम संघ के पूर्व संचालक केसी सुदर्शन के नाम रखा गया है, बताया जा रहा है कि अर्चना कार्यालय का शुभारंभ उन्होंने ही किया था। इसके बाद से यह कार्यालय रामबाग में संचालित किया जा रहा था। नए कार्यालय सुदर्शन को रामबाग में पुराने कार्यालय अर्चना के पास ही पंतवैद्य कालोनी में बनाया गया है, जहां पहले से कहीं अधिक जगह है और वहां करीब 2 हजार लोगों के बैठने के लिए एक केन्द्रीय हॉल भी बनाया गया है। यहां प्रति गुरूवार संघ की समन्वय शाखा भी लगेगी।

1967 में जब केसी सुदर्शन प्रांत प्रचारक थे, तब अर्चना कार्यालय का शुभारंभ हुआ था। इसके पहले बक्षीबाग में बने कार्यालय से आरएसएस की गतिविधि संचालित होती थी। इसके बाद मालवा प्रांत की गतिविधि इसी कार्यालय से संचालित की जाती रही है, लेकिन अब पंतवैद्य कालोनी में बनाए गए नए कार्यालय से सभी गतिविधियां संचालित होंगी। कार्यालय का नाम भी ‘सुदर्शन’ के नाम से रखा गया है। नए कार्यालय में कई आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है, वहीं नया भवन भी ग्रीन बिल्डिंग की तरह बनाया गया है, जहां सोलर एनर्जी से लेकर वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। यही नहीं अब यहां पहले से ज्यादा क्षमता वाले कक्ष भी बनाए गए हैं। प्रांतीय प्रचारक के कार्यालय के अलावा यहां अब करीब 2 हजार लोगों की बैठक भी हो सकेगी। अभी तक डेढ़ सौ से दो सौ लोगों की व्यवस्था थी, लेकिन अब दूसरी जगह बैठक रखने की बजाय यहीं रखी जा सकेंगी। इसके साथ ही तकनीक का समावेश भी यहां किया गया है। शुभारंभ कार्यालय में भाग लेने के लिए संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। 13 दिसम्बर से यहां मंत्रोच्चार और हवन के माध्यम से अनुष्ठान चल रहा है, जिसमें सुंदरकांड, वास्तु पूजन एवं मंगल आरती भी हुई।

ये रहेंगे नए कार्यालय के शुभारंभ में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले इस कार्यालय का शुभारंभ करने इंदौर पहुंच गए हैं। वे पुराने कार्यालय में ही ठहरे हुए हैं। उन्होंने संघ के प्रमुख पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। आज दोपहर होने वाले शुभारंभ समारोह में मध्य क्षेत्र के संघ चालक अशोक सोहनी, मालवा के प्रांत संघ चालक प्रकाश शास्त्री विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। भवन का निर्माण डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा किया गया है। समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास हिंदूजा और सचिव राकेश यादव ने बताया कि वैदिक रीति एवं मंत्रोच्चार से नए कार्यालय का शुभारंभ होगा।

Leave a Comment